बॉलीवुड में कईयों कल्ट क्लासिक फिल्में बनी हैं जिनमें से एक है मिस्टर इंडिया (Mr India film) है. 38 साल पहले यानी 1987 में रिलीज हुई इस फिल्म को लोग आज भी पसंद करते हैं. फिल्म से जुड़े कई किस्से कहानियां आज भी वायरल होती रहती हैं. अनिल कपूर और श्रीदेवी (Anil Kapoor and Sridevi) की ये फिल्म अपनी स्टोरी, बेहतरीन निर्देशन और सभी स्टार्स की शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है. फिल्म के निर्देशक शेखर कपूर ने इससे जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी बताया था. इसे जानकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
एक बातचीत के दौरान फिल्म के निर्देशक शेखर कपूर ने मशहूर सीन के दौरान कॉकरोच की एक्टिंग करने के अनोखे विचार का भी खुलासा किया था. डेली पोस्ट से बात करते हुए निर्देशक ने खुलासा किया था कि फिल्म में कॉकरोच और श्रीदेवी का एक सीन था. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने और सिनेमैटोग्राफर बाबा आजमी ने कॉकरोच के सामने कुछ रम डालने का फैसला किया था. बता दें कि इस मशहूर सीन में श्रीदेवी का किरदार कमरे में भागना शुरू कर देता है क्योंकि उसका पीछा एक कॉकरोच कर रहा है. इस सीन में अनिल कपूर भी नजर आए थे.
उन्होंने कहा 'मैं और बाबा आजमी, हम सोच रहे थे कि कॉकरोच को कैसे एक्टिव किया जाए? हमने सोचा कि चलो ओल्ड मॉन्क रम की एक बोतल ले लें. हमने कॉकरोच के सामने थोड़ी सी रम डाल दी. हमने सोचा कि यह पीएगा और हरकत करेगा (हंसते हुए). हमें वास्तव में ऐसा लगा जैसे कॉकरोच नशे में धुत हो गया है. शायद कॉकरोच को ओल्ड मोंक पसंद आई थी.'
ये भी पढ़ें: ये सिंगर है भारत में सबसे रईस, कुछ मिनटों के लिए चार्ज करता है 3 करोड़ फीस, 1700 करोड़ है नेटवर्थ
साल 1987 में बनी मिस्टर इंडिया के निर्माता कोई और नहीं बल्कि अनिल कपूर के भाई बोनी कपूर हैं. फिल्म में मोगेम्बो के किरदार में अमरीश पुरी ने एक अनोखी छाप छोड़ी थी. इसमें अनिल के अलावा श्रीदेवी, अन्नू कपूर, शरत सक्सेना और सतीश कौशिक जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिका अदा की. फिल्म की कहानी 80 के दशक में बेहद अलग और खास रही और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. रिपोर्ट के मुताबिक उस दौर में मिस्टर इंडिया ने बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था और फिल्म हिट रही.
ये भी पढ़ें: एक्टर की शॉकिंग डिमांड से तंग आकर इस एक्ट्रेस ने छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री, अब कर रही हैं ये काम
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mr India Sridevi Anil Kapoor
कॉकरोच को शराब पिलाकर हुई थी Sridevi की इस फिल्म की शूटिंग, किस्सा ऐसा जिसे पढ़कर छूट जाएगी हंसी