डीएनए हिंदी: पुष्पा (Pushpa) फिल्म में अपनी एक्टिंग से पैन इंडिया स्टार बनीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों सुर्खियों में हैं. इस बार वो बॉलीवुड में अपने डेब्यू को लेकर लाइमलाइट में छाई हुई हैं. रश्मिका बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ फिल्म 'एनिमल' (Film Animal) में नजर आने वाली हैं. फिल्म और अपने को-एक्टर को लेकर रश्मिका ने कई बातें शेयर की हैं. उन्होंने रणबीर सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि वो उनकी बहुत रिस्पेक्ट करते हैं और प्यार से उन्हें मैम कहकर बुलाते हैं.
रश्मिका मंदाना ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में रणबीर कपूर के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर किया. एक्ट्रेस ने कहा, 'रणबीर कपूर बहुत अच्छे और प्यारे इंसान हैं. जब मैं उनसे पहली बार मिली तो मैं काफी नर्वस थी, लेकिन वो इतने सहज हैं कि बस पांच मिनट में हम दोनों एक दूसरे से घुलमिल गए.' उन्होंने आगे कहा कि रणबीर और संदीप के साथ काफी आसान रहा है. रश्मिका मंदाना ने आगे बताया, 'रणबीर कपूर इंडस्ट्री में इकलौते इंसान हैं जो मुझे मैम कहते हैं और मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं है. यह मुझे असहज महसूस करता है.'
ये भी पढ़ें: पुष्पा की 'श्रिवल्ली' से ब्याह रचाएंगे Vijay Deverakonda? जानें- रिलेशनशिप से जुड़ी डिटेल
संदीप वांगा रेड्डी के निर्देशन में बन रही इस क्राइम ड्रामा फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना पति पत्नी का किरदार निभा रहे हैं. 11 अगस्त 2023 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज़, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स मिलकर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Rashmika Mandana Birthday: रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं 'पुष्पा की श्रिवल्ली', 25 की उम्र में बनीं नेशनल क्रश
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ranbir Kapoor की इस आदत पर फिदा हुईं पुष्पा की हीरोइन, शेयर किया शूटिंग का एक्सपीरियंस