बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. हालांकि वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ' (Kesari Veer Legend of Somnath) की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. हाल ही में खबरें आई हैं कि वो इस दौरान घायल हो गए हैं. खबरों की मानें तो एक एक्शन सीक्वेंस को शूट करने के दौरान एक्टर री जांघों और हैमस्ट्रिंग पर जल गए हैं. मुंबई के फिल्म सिटी में वो अपनी इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सूरज पंचोली अपकमिंग फिल्म सिटी में केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ की शूटिंग के दौरान सेट पर घायल हो गए थे. बॉलीवुड हंगामा की मानें तो एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान वो घायल हुए हैं. कहा जा रहा है कि एक्शन डायरेक्टर चाहते थे कि सूरज पंचोली एक खास स्टंट खुद करें, जिसमें उन्हें एक आतिशबाजी विस्फोट के ऊपर से उन्हें कूदना था. इस दौरान भारी मात्रा में इस्तेमाल हुए बारूद के कारण, उनकी जांघों और हैमस्ट्रिंग जल गए. इस दौरान तुरंत ही सेट पर उनका इलाज किया गया. कहा जा रहा है कि सूरज पंचोली ने बिना ब्रेक लिए शूटिंग जारी रखी थी.
केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ फिल्म गुजरात के फेमस सोमनाथ मंदिर में हुए युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती है. प्रिंस धीमान निर्देशित इस फिल्म में सूरज लीड रोल में हैं. इसमें सूरज के अलावा सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि विवेक ओबेरॉय विलेन के रोल में नजर आएंगे, जबकि सुनील शेट्टी मंदिर की रक्षा करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: '21 करोड़ चार्ज करती हैं Kareena फिर भी वॉचमैन अफॉर्ड..', Saif पर हमले के बाद इस डायरेक्टर ने मारा बेबो को ताना
2015 में किया था डेब्यू
एक्टर आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली ने साल 2015 में अथिया शेट्टी के साथ रोमांटिक एक्शन फिल्म हीरो से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. इस फिल्म से अथिया ने भी डेब्यू किया था. फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sooraj Pancholi
Sooraj Pancholi शूटिंग के दौरान घायल, आग की चपेट में आने से झुलसे, जानें कैसी है अब हालत