डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) के सुसाइड मामले में बरी हानो के बाद एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं. उन्हें आए दिन कहीं ना कहीं स्पॉट किया जा रहा है. 10 साल बाद जिया खान के केस से छुटकारा मिलने के बाद सूरज पंचोली सबसे पहले बप्पा के दर्शन करने सिद्धिविनायक पहुंचे जहां से उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा था. इसके बाद वो हाल ही में दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब भी पहुंचे जिसकी फोटो उन्होंने शेयर की. अब लोग इस फोटो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली को 10 साल बाद राहत मिली है. बीते दिनों मुंबई की एक विशेष सीबीआई अदालत ने अपना अंतिम फैसला सुनाते हुए उन्हें आरोपों से बरी कर दिया था. मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत ने मामले में 'सबूतों की कमी' का हवाला दिया था. इसके बाद एक्टर बप्पा के दर्शन करने सिद्धिविनायक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जूते छूने के बाद उसी हाथ से भगवान गणेश की फोटो को पकड़ लिया जिसे लेकर वो काफी ट्रोल हुए. वहीं अब वो दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब भी पहुंचे.
इस फोटो में सूरज को बंगला साहिब के कुंड के पास हाथ जोड़कर खड़े हुए देखा गया.ब्लू टी-शर्ट और डेनिम पहने सूरज ने आशीर्वाद मांगा. हालांकि उन्होंने पोस्ट को कैप्शन नहीं दिया लेकिन उन्होंने फोटो शेयर करते हुए हाथ जोड़ने वाला इमोजी जोड़ा. हालांकि लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Jiah Khan केस में बरी होने के बाद Sooraj Pancholi ने ली राहत की सांस, बोले 'मुझे मेरी लाइफ के वो 10 साल कौन लौटाएगा'पा
एक यूजर ने लिखा 'बस कर भाई रुलाएगा क्या. ' एक और ने लिखा 'पाप करके गंगा नहाते हुए.' वहीं फैंस उनकी अपकमिंग फिल्मों के बारे में कमेंट कर पूछ रहे हैं. वहीं कई सेलेब्स भी उनके सपोर्ट में कमेंट कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sooraj Pancholi: मंदिर के बाद अब गुरुद्वारे पहुंचे सूरज, लोग बोले 'बस कर भाई रुलाएगा क्या'