फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) और सलमान खान (Salman Khan) के बीच पुराना रिश्ता है. दोनों गहरे दोस्त हैं और वह 1989 की फिल्म मैंने प्यार किया(Maine Pyar Kiya) , हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Koun), हम साथ साथ हैं (Hum Saath-Saath Hain) और प्रेम रतन धन पायो (Prem Ratan Dhan Payo) में साथ काम कर चुके हैं. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन. सलमान ने जब से सूरज संग काम किया है वह उनकी हर फिल्म में प्रेम के रोल में नजर आए हैं. हालांकि निर्देशक ने अब एक नया प्रेम लाने को लेकर बात की है.
दरअसल, डीएनए इंडिया के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने अपने नए ओटीटी शो बड़ा नाम करेंगे की सफलता जश्न मनाया और इस दौरान खुलासा किया कि वह नई पीढ़ी के लिए एक नया प्रेम लेकर आ रहे हैं. इंटरव्यू के दौरान जब निर्माता से पूछा गया कि क्या वह अभी भी अपने नण प्रेम की तलाश में है, तो डायरेक्टर ने कहा, '' दरअसल, मार्च में, मेरा एक बड़ा अनाउंसमेंट आ रहा है. यह मेरी अगली फिल्म के बारे में है, तब तक हमें थोड़ा इंतजार करना होगा. सूरज ने पुष्टि की कि उन्हें नया प्रेम मिल गया है.
यह भी पढ़ें- Salman Khan की 7 सबसे कमाऊ फिल्में, Sikandar दे पाएगी सबको मात!
सलमान संग दोबारा फिल्म करेंगे सूरज
वहीं, इस बात के बाद सवाल उठता है कि क्या सूरज सलमान संग दोबारा काम नहीं करेंगे? इसपर फिल्म निर्माता ने तुरंत साफ किया और कहा '' सलमान भाई के साथ मैं एक फिल्म बना रहा हूं, लेकिन थोड़ा और समय लगेगा. सूरज ने आगे कहा कि, '' अब मुझे उनकी उम्र के मुताबिक लिखना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- Salman Khan की Sikandar फ्राइडे नहीं संडे होगी रिलीज, जानें क्या है इस दिन खास
बड़जात्या का कहना है कि सलमान खान को प्रेम के रूप में वापस लाना अब उनके लिए एक चुनौती भरा होगा. उन्होंने कहा, 'एक्शन तो ये लेंगे पर फैमिली ड्रामा में आना और फिर भी उस मस्ती के साथ आनंद, जो प्रेम होता है, उसे अब उमर में लाना चैलेंजिंग होता है. मैं सही कॉर्ड हिट करना चाहता हूं, तो थोड़ा टाइम लगेगा. बता दें कि सूरज के पास सलमान खान के बिना केवल दो डायरेक्टर हैं, जिसमें से एक मैं प्रेम की दीवानी हूं और विवाह है, जिसमें से मैं प्रेम की दीवानी असफल रही थी और विवाह हिट रही थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Salman Khan, Sooraj Barjatya
सूरज बड़जात्या ने कंफर्म की नई फिल्म, लेकिन Salman Khan नहीं बनेंगे Prem, जानें क्यों