डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) अपनी दरियादिली की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. वो कोरोना काल के दौरान कई लोगों की मदद कर चुके हैं. वहीं, कुछ दिनों पहले हुए ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए भी सोनू सूद आगे आए हैं. उन्होंने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में अपनों को खो चुके परिवारों की मदद करने की ठानी है. सोनू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसनें उन्होंने बताया कि वो किस तरह लोगों की मदद करेंगे.
सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं कि 'पिछले कुछ समय से हम लोग ये पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि कौन- कौन से परिवार ओडीशा ट्रेन हादसे की वजह से बहुत ज्यादा प्रभावित हुए हैं. कुछ लोगों ने अपने परिजन खो दिए, कुछ बुरी तरह घायल हुए और कुछ लोगों के लिए जिंदगी काटना मुश्किल हो गया. उनकी मदद करने के लिए हमने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जो मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूं'.
ये भी पढ़ें- Sonu Sood की एंट्री पर फैन्स ने बरसाए नोट, वायरल वीडियो में देखें थिएटर का हाल
We’re helping rebuild the lives of the victims of #OdishaTrainTragedy & their families.
— sonu sood (@SonuSood) June 7, 2023
Drop us an SMS on +91 9967567520 to reach out for help. #SoodCharityFoundation@SoodFoundation pic.twitter.com/PBwUPrIaYe
उन्होंने बताया कि इस नंबर पर पीड़ित परिवार के साथ- साथ वो लोग भी मैसेज भेज सकते हैं जो ट्रेन हादसे पीड़ित किसी शख्स की मदद करना चाहते हैं. इस नंबर पर सिर्फ मैसेज ही किया जा सकता है. सोनू सूद ने बताया कि वो पीड़ित परिवार के लिए नौकरी लगवाकर, कारोबार सेट करके या फिर बच्चों की पढ़ाई पूरी करवाकर उनकी मदद करने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: जिम में आराम फरमा रहा था शख्स, Sonu Sood ने मारी लात
सोनू सूद ने एसएमएस के लिए 9967567520 दिया है. इस नंबर को खास ओडीशा हादसे से पीड़ित परिवारों की मदद के लिए रखा गया है. सोनू को उनके इस प्रयास के लिए जबरदस्त तारीफें मिल रही हैं. कई लोगों ने उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा 'सैल्यूट है आपको जो हर वक्त आप मदद के लिए आगे आते हैं'. बता दें कि लगभग हर रोज सोनू सूद के दरवाजे पर मदद मांगने वाले लोगों की लंबी लाइनें लगती हैं और उन लोगों से पर्सनली मिलने के लिए एक्टर खुद बाहर आते हैं.
- Log in to post comments
Odisha Train Accident के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए Sonu Sood, शेयर किया वीडियो