सोनू निगम (Sonu Nigam) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन सिंगर्स में से एक हैं. वह अक्सर ही लाइव कॉन्सर्ट और शोज करते रहते हैं. इन शोज और कॉन्सर्ट को देखने के लिए भारी संख्या में उनके फैंस पहुंचते हैं. हालांकि 9 फरवरी को कोलकाता कॉन्सर्ट के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सिंगर का पारा चढ़ गया और भीड़ वह वहां पर मौजूद ऑडियंस पर गुस्सा होते हुए नजर आए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, वीडियो में सोनू निगम दर्शकों को अपनी सीट पर बैठने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं, क्योंकि वहां पर भीड़ सीट पर बैठने की बजाय रास्ता रोककर खड़ी हो गई थी. लगातार रुकावट से सोनू निगम नाराज हो रहे हैं. बता दें कि यह वीडियो सोनू निगम के फैन ने शेयर किया है, जो कि कॉन्सर्ट में शामिल हुआ था.
वीडियो में लोगों को सीट पर बैठाते दिखे सोनू
वीडियो में सोनू निगम को कहते हुए देखा जा सकता है कि, '' अगर तुमको खड़ा होना ही है, तो इलेक्शन में खड़े हो जाओ यार, प्लीज बैठो, जल्दी करो, इतना टाइम जा रहा है मेरा मालूम है? आपका कट ऑफ टाइम आ जाएगा फिर बैठो, जल्दी बैठो, बैठो, बाहर निकलो इस जगह को खाली करो.
यह भी पढ़ें- 'जैसे सुई चुभने लगी', Sonu Nigam की लाइव शो में हुई हालत बुरी, कॉन्सर्ट के बीच में उठा भयंकर कमर दर्द
यह भी पढ़ें- 'अमिताभ जी, इन्हें अच्छे डॉक्टर को दिखाओ', महाकुंभ में मौत के बयान पर Jaya Bachchan को किसने दिया यह ताना?
लोगों ने किए कमेंट्स
इस वीडियो पर कई फैंस ने कमेंट किया है और स्थिति को संभालने के लिए सोनू निगम की तारीफ की है. साथ ही खराब मैनेजमेंट के प्रोग्राम ऑर्गेनाइजर की आलोचना की है. एक यूजर ने लिखा, '' वाकई में उन्हें भीड़ और सुरक्षा को खुद मैंने करना पड़ा क्योंकि मैनेजमेंट बहुत खराब था. मैं इसके बारे में ऑनलाइन बहुत सारी रिपोर्टें पढ़ रहा हूं. दूसरे यूजर ने घटना को सिंगर केके की मौत और खराब मैनेजमेंट से जोड़ा., जहां पर उनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई थी. यूजर ने लिखा, '' वही जगह कोलकाता फिर से, उसे सब कुछ खुद ही संभालना पड़ा, क्योंकि वह जानता है कि इस तरह से मिसमैनेजमेंट और सेफ्टी की कमी के कारण केके के साथ क्या हुआ था. हर किसी को इवेंट्स में अपनी सुरक्षा के लिए मामले के अपने हाथों में लेना होगा, चाहें वो कहीं भी हो.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sonu Nigam
कोलकाता कॉन्सर्ट में चढ़ा Sonu Nigam का पारा, इस कारण ऑडियंस पर भड़के सिंगर