सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) की शादी को पांच महीने हो चुके हैं. कपल ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में इसी साल जून में शादी की थी. शादी के बाद से सोनाक्षी और जहीर लगातार विदेश यात्रा कर रहे हैं और एक दूसरे संग टाइम बिता रहे हैं. इन सभी के बीच सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की अफवाहें भी जोरों से उड़ रही हैं. वहीं, अब सोनाक्षी और जहीर ने इन अफवाहों को लेकर चुप्पी तोड़ी है.
दरअसल, कर्ली टेल्स के साथ इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी प्रेग्नेंसी की रूमर्स को लेकर खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाज में गर्भावस्था की अफवाहों को खारिज कर दिया है और कहा, '' हां और दोस्तों, मैं यहां पर यह कहना चाहती हूं, मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. मैं बस मोटी हो चुकी हूं. उस दिन किसी ने जहीर को बधाई दी थी. क्या हम अपनी शादी को इंजॉय नहीं कर सकते?
यह भी पढ़ें- शादी के 5 महीने बाद चौथे हनीमून पर निकले Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal, शेयर किए रोमांटिक पल
इस बीच जहीर ने भी सोनाक्षी का साथ दिया और मजाक करते हुए कहा, '' अगले दिन से उनकी डाइट शुरू हो गई.
सोनाक्षी अपनी शादी को कर रही इंजॉय
इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि शादी से कुछ महीने पहले उनके लिए कितने बिजी रहे है. उन्होंने कहा, '' केवल चार महीने ही हुए हैं, हम वाकई में सफर करने में बिजी हैं. हम खुद इंजॉय कर रहे हैं और लोगों को दोपहर का खाना और रात का खाना खत्म नहीं हो रहा है. जहीर ने इस बीच कहा, '' मजेदार बात यह है कि यह कहीं से आया है. हमारे कुत्ते के साथ हमारी एक फोटो थी और वे कह रहे थे ओह वो प्रेग्नेंट है. मुझे लगा कि इसका आपस में क्या कनेक्शन है?''
यह भी पढ़ें- लहंगा छोड़ इन 9 हसीनाओं ने अपनी शादी में पहनी साड़ी
इस दिन हुई थी शादी
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शादी से पहले एक दूसरे को 7 सालों तक डेट किया है. इसके बाद उन्होंने 23 जून को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal बनने वाले पेरेंट्स! एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई