बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) इसी साल जून में शादी के बंधन में बंधे थे. उस समय उनकी ये शादी खूब चर्चा रही. इसके बाद से वो लगातार एक दूसरे के साथ बिताए रोमांटिक पलों को शेयर करते रहते हैं और एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. वहीं अपनी शादी के बाद से वो कही ना कहीं ट्रिप पर निकल जाते हैं. अब शादी के 5 महीने की एनिवर्सरी पर भी कपल वेकेशन पर निकला है.
सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने पति जहीर इकबाल के साथ इटली की छुट्टियों की एक प्यारी सी झलक शेयर की है. एक्ट्रेस ने एक फोटो के कैप्शन में लिखा 'कपल 4वें हनीमून पर 5वें महीने (वर्सरी) का जश्न मना रहा है, वाइब है, वाइब है, वाइब है.' साफ जाहिर है कि कपल एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहा है.
ये भी पढ़ें: 'ऐसा पति ढूंढो जो...', Sonakshi Sinha के लिए पति जहीर ने करवाचौथ पर किया खास काम, खूब हो रही तारीफ
वहीं बीते दिनों कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल, पापा शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के साथ नजर आई थीं. इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अपनी शादी से जुड़े कई प्यारे और दिलचस्प किस्से साझा किए जिसके वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'वो किया जिसकी जरूरत थी', Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal ने एनिवर्सरी पर किया ये खास काम, ये 5 फोटोज हैं सबूत
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून 2024 को रेजिस्टर्ड मैरिज की थी जिसमें करीबी दोस्त और रिश्तेदार नजर आए थे. इसके बाद शाम को ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया था. इस दौरान कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स भी नजर आए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
शादी के 5 महीने बाद चौथे हनीमून पर निकले Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal, शेयर किए रोमांटिक पल