डीएनए हिंदी: सिंगर सोना महापात्रा (Sona Mohapatra) हमेशा अपने बेबाक बोल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वो आए दिन किसी ना किसी सेलेब को लेकर विवादित बोल बोलकर फंस जाती हैं. इस बार उनके निशाने पर शहनाज गिल आ गई हैं. हाल ही में एक इवेंट में नमाज के दौरान जब शहनाज (Shehnaaz Gill) ने गाना बंद कर दिया था तो ये बात तेजी से वायरल हो गई. इसपर अब सोना ने शहनाज गिल पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा ये वही लड़की है जिसने मीटू आरोपी साजिद खान (Sajid Khan) का सपोर्ट किया था. हालांकि सिडनाज (SidNaaz Fans) फैंस ने सोना को करारा जवाब दिया है.
दरअसल हाल ही में सोना महापात्रा ने शहनाज गिल पर निशाना साधते हुए पूछा है कि मी टू आरोपी साजिद खान का समर्थन करने के बावजूद वो ट्विटर की पसंदीदा क्यों हैं. सोना ने शहनाज के वायरल वीडियो पर रिएक्ट करते हुए उनपर निशाना साधा है. इस वीडियो में देखा गया था कि शहनाज ने एक इवेंट में गाना बंद कर दिया था, जब अजान की आवाज आने लगी.
Dear trolls trying to stand up for yet another starlet like Jacqueline, I don’t know what Shehnaz’s particular talent is as of now, apart from low-brow reality tv fame.But I do know the modus operandi of women of convenience,shortcuts who bust the good fight for a role/money.🧚🏿♀️🔴 https://t.co/tN2H6qvWLz
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) February 26, 2023
सोना ने ट्वीट कर लिखा, 'प्यारे ट्रोल्स जैकलीन जैसी एक और एक्ट्रेस के लिए खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि शहनाज का एक खास टैलेंट क्या है? अभी के लिए तो वह बस एक टीवी रियलिटी शो के अलावा कुछ भी नहीं हैं, लेकिन मैं उन महिलाओं के तौर-तरीकों को जानती हूं जो शॉर्टकट के जरिए अच्छा पैसा कमाती हैं.'
ये भी पढ़ें: Sona Mohapatra ने Salman Khan पर लगाए शॉकिंग आरोप, बोलीं- पोर्न साइट पर डालीं मेरी फोटोज
सोना के इस ट्वीट के बाद शहनाज के फैंस ने उन्हें ट्विटर पर खरी खोटी सुना दी. सिडनाज के फैंस ने उन्हें खरी खोटी सुना दी है. एक यूजर ने लिखा , 'मैडम अगर फुटेज चाहिए तो बोलो. भर-भरकर देंगे, लेकिन अपने अंदर की गंदगी निकालकर फुटेज मत लो.' दूसरे यूजर ने लिखा 'शहनाज का नाम खुद को पॉपुलर करने के लिए इस्तेमाल न करो.'
ये भी पढ़ें: Sona Mohapatra का बोल्ड कमेंट - खुद थरथरा रहा है बॉलीवुड, मैं उसके भरोसे नहीं
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'Shehnaaz Gill का टैलेंट क्या है, शॉर्टकट से पैसा कमाती हैं', जानें सोना मोहापात्रा ने क्यों कही ऐसी बात?