अक्षय कुमार (Akshay Kumar), वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) स्टारर फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) का आज निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है. फिल्म में वीर पहाड़िया और अक्षय कुमार एयर फोर्स ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे, जो कि पाकिस्तान से जंग लड़ते हुए दिखाई देंगे. फिल्म 24 जनवरी के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के ट्रेलर पर.
ट्रेलर की शुरुआत पाकिस्तान की एक वॉर्निंग से होती है. इसके बाद वीर जंग का मैदान दिखाया जाता है, जहां पर ऑफिसर्स जंग के मैदान में खुद को बचाते हुए नजर आते हैं. इस दौरान अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया दिखाए जाते हैं, जो कि पाकिस्तानी आर्मी से जंग लड़ते हैं और इस जंग में कई भारतीय सैनिक शहीद होते हैं. इसके बाद अक्षय कहते हुए नजर आते हैं कि पड़ोसियों को बताना होगा कि हम भी जंग लड़ सकते हैं. उन्हें कहा जाता है कि हम ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि हम शांति प्रिय देश हैं. इसपर अक्षय कहते हैं कि सोच बदलनी होगी, दूसरा गाल नेता दिखाते हैं हम फौजी नहीं.
इसके बाद अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया मिलकर अपनी टीम के साथ पाकिस्तान के ऊपर पहला एयर स्ट्राक करते हैं. इसके बाद मिशन स्काई फोर्स के दौरान भारतीय टीम जब पाकिस्तान पर हमला करती है, इस बीच वीर पहाड़िया का एयरफोर्स प्लेन क्रैश हो जाता है. जिससे वीर पहाड़िया गायब हो जाता है. इस दौरान सारा अली की एंट्री होती है, जो कि वीर की पत्नी का रोल निभा रही हैं और वो आर्मी ऑफिसर्स से उसकी तलाश के लिए कहती हुई नजर आती हैं.
फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है. इसकी निर्देशन संदीप केवलानी, अभिषेक अनिल कपूर ने किया है. यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है और इसके प्रोड्यूसर अमर कौशिक, दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Sky Force Trailer: 'इसी पागलपन को हम देशभक्ति कहते हैं', Akshay Kumar और Veer Pahariya ने छेड़ी जंग