डीएनए हिंदी: सिंघम फ्रेंचाइजी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. सिंघम अगेन (Singham Again) की शूटिंग शुरू हो गई है. इस दौरान अजय देवगन (Ajay Devgn) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) नजर आए. वहीं फिल्म के मेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) भी नजर आए. सभी स्टार्स ने महूरत शॉट के साथ फिल्म की शुरुआत की. YRF स्टूडियो में फिल्म निर्माता और एक्टर्स ने पूजा भी की जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं.
सिंघम अगेन के मेकर रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा 'सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, सिम्बा, सूर्यवंशी... 12 साल पहले, जब हमने सिंघम बनाया था, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि ये कॉप यूनिवर्स में बदल जाएगा. आज, हम सिंघम अगेन की शूटिंग शुरू कर रहे हैं... हमारी पुलिस फ्रेंचाइजी की 5वीं फिल्म. इसमे हम अपनी जान लगा देंगे! बस आपका प्यार और दुआ की ज़रूरी है!'
AJAY DEVGN - AKSHAY KUMAR - RANVEER SINGH - DEEPIKA - ROHIT SHETTY: ‘SINGHAM AGAIN’ STARTS… #SinghamAgain - the third part in #RohitShetty’s super-successful #Singham franchise - commences shoot TODAY.#AjayDevgn #AkshayKumar #RanveerSingh #DeepikaPadukone #RohitShetty pic.twitter.com/nN131kqYmo
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 16, 2023
इन फोटोज को अजय देवगन से लेकर रणवीर सिंह ने भी शेयर किया. रोहित शेट्टी की सिंघम को दर्शकों से बहुत प्यार मिला था. उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा दिया था. ऐसे में अब फिल्म की तीसरी किस्त सिंघम 3 की तैयार शुरू होने से फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें: Singham Again से फिर धमाका करने आ रहे हैं Ajay Devgn, शूटिंग से लेकर रिलीज डेट की डिटेल्स आई सामने
फिल्म में होगी इन सितारों की एंट्री
फिल्म में अजय देवगन- बाजीराव सिंघम, रणवीर सिंह- सिंबा, अक्षय कुमार- सूर्यवंशी के रोल में फिर से नजर आएंगे. उनके अलावा सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण पहली महिला पुलिसकर्मी का किरदार निभाएंगी.
हाल ही में, रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अर्जुन कपूर सिंघम अगेन के साथ रोहित के कॉप यूनिवर्स में शामिल हो सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए एक्टर्स से संपर्क किया गया है. फिलहाल फिल्म 2024 में स्वतंत्रता दिवस के आसपास रिलीज हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Singham 3 फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, Ajay Devgn के अलावा मिलेगें ये सरप्राइज
दीपिका निभाएंगी स्पेशल रोल
2022 में सर्कस के पहले गाने करंट लगा रे के लॉन्च के दौरान, रोहित ने घोषणा की कि दीपिका महिला पुलिसकर्मी के रूप में अजय के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी. कहा जा रहा है कि वो अजय की बहन के रूप में नजर आ सकती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Singham Again से फिर धमाका करेंगे अजय और रणवीर, पूजा के साथ शूरू हुई शूटिंग