रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में बनी सिंघम अगेन (Singham Again) इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक है. यह फिल्म दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक अब रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव करने का सुझाव दिया है.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से रावण और सीता से जुड़े एक के सीन को हटाने के लिए कहा है और फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है. सीबीएफसी ने 7.12 मिनट के फुटेज को सेंसर कर दिया है. दो स्थानों पर, जांच समिति ने निर्माताओं से भगवान राम, सीता माता और भगवान हनुमान के 23 सेकंड लंबे मैच कट सीन को सिंघम, अवनी और सिम्बा के किरदारों के साथ ठीक तरह से एडिट करने के लिए कहा है. इसी तरह एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जिसमें 'सिंघम श्री राम के पैर छूते हुए' उस 23 सेकंड लंबे सीन को ठीक तरीके से दिखाया जाए.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Singham Again के सेट पर Ajay Devgn के साथ हुआ कुछ ऐसा, कि चली गई थी आंखों की रोशनी
इस सीन में होगा बदलाव
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि निर्देशक रोहित शेट्टी को 16 सेकंड की क्लिप को हटाने के लिए कहा गया है, जहां पर अर्जुन कपूर का किरदार रावण के तौर पर सीता को पकड़ रहा है, खींच रहा है और धक्का भी दे रहा है. सिम्बा जिसे हनुमान के किरदार में संबोधित किया गया है वह 29 सेकंड के सीन में फ्लर्टिंग कर रहा है और 26 सेकंड के सीन को लेकर सेंसर बोर्ड का मानना है कि इससे पड़ोसी राज्य के साथ भारत के इंटरनेशनल डिप्लोमेटिक रिश्तों पर असर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- Arjun Kapoor ने किया Malaika Arora से ब्रेकअप! Singham Again की रिलीज से पहले खुलेआम कही ये बात
सीबीएफसी ने की डिस्क्लेमर जोड़ने की मांग
सीबीएफसी ने टीम को फिल्म की शुरुआत में एक डिस्क्लेमर जोड़ने का भी आदेश दिया है. जिसमें लिखा है- यह फिल्म पूरी तरह से काल्पनिक कहानी है, हालांकि फिल्म भगवान राम की कहानी से इंस्पायर है, लेकिन न तो इसकी कथा और न ही इसके कैरेक्टर को पूजनीय देवताओं के रूप में देखा जाना चाहिए. कहानी में आज के समकालीन पात्रों या समाजों और उनकी संस्कृतियों रीति रिवाजों, प्रथाओं और परंपराओं को दिखाया गया है.
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
बता दें कि सिंघम अगेन एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें अजय देवगन, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 से टकराएगी. जिसमें विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और तृप्ति डिमरी अहम रोल में दिखेंगी. फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Singham Again की रिलीज पर मंडराया खतरा! CBFC ने इस सीन पर जताई आपत्ति