डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (KK) के निधन की खबर इंडस्ट्री के साथ-साथ पूरे देश के लिए एक बड़ा सदमा लेकर आई है. 31 मई की शाम जब वो एक इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे तब उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी थी और अस्पताल ले जाने के बाद पता चला कि हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हो गई थी. वहीं, केके का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने गुरुवार को उन्हें लेकर शॉकिंग खुलासा किया है. उनका मानना है कि केके की जान बचाई जा सकती थी. 

केके का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने पीटीआई से कहा कहा है कि केके के हार्ट में एक तरह का ब्लॉकेज था और उन्हें समय पर सीपीआर दिया जाता तो उनकी जान बच सकती थी. सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन) में बेहोश व्यक्ति की छाती पर दबाव दिया जाता है और बाहरी तरफ से सांसें दी जाती हैं, जिससे फेफड़ों को ऑक्सीजन मिलती रहे. इससे दिल का दौरा पड़ने और सांस न ले पाने जैसी स्थिति में व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है.

 

Singer KK

 

केके का मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया था. इससे कुछ घंटे पहले ही उन्होंने कोलकाता के 'नजरुल मंच' पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी. चिकित्सक ने नाम उजागर न करने की शर्त पर को बताया- उनकी बाईं मुख्य कोरोनरी धमनी में एक बड़ा अवरोध और विभिन्न अन्य धमनियों तथा उप-धमनियों में छोटे अवरोध थे. जनता के सामने परफॉर्मेंस के दौरान अत्यधिक एक्साइटमेंट के कारण ब्लड फ्लो रुक गया था जिससे उनकी हृदय गति रुक गई और उनका निधन हो गया'.

ये भी पढ़ें- KK को अलविदा कहते हुए भावुक हो गए Javed Akhtar, आखिरी बार देखने पहुंचे ये सितारे  

ये भी पढ़ें- KK Funeral Live Updates: पंचतत्व में विलीन हुए केके, अंतिम यात्रा की कुछ भावुक तस्वीरें

चिकित्सक ने कहा कि पोस्टमार्टम में सामने आया है कि गायक 'एंटासिड' ले रहे थे. शायद उन्हें दर्द होता होगा और उन्होंने उसे पाचन संबंधी समस्या समझ लिया. एंटासिड ऐसी दवाएं होती हैं, जो अपच और सीने की जलन को दूर करने के लिए ली जाती हैं. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केके की पत्नी ने गायक के एंटासिड लेने की पुष्टि की है. केके के हाथ और कंधे में दर्द था.

सिंगर केके की शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि उन्हें लंबे वक्त से दिल से जुड़ी बीमारी थी. उनकी ऑटोप्सी करने वाले एक डॉक्टर ने आशंका जताई है कि केके को मैसिव कार्डिएक अरेस्ट हुआ था. डॉक्टर ने बताया कि केके को लंबे वक्त से दिल की बीमारी थी जिस पर ध्यान नहीं दिया गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Singer KK could have been alive if given cpr on time says doctor on kk heart attack
Short Title
अगर ये हुआ होता तो आज जिंदा होते Singer KK, डॉक्टर ने किया शॉकिंग खुलासा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Singer KK
Caption

सिंगर केके

Date updated
Date published
Home Title

अगर ऐसा हुआ होता तो आज जिंदा होते Singer KK, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने किया खुलासा