डीएनए हिंदी: मशहूर सिंगर अंकित तिवारी (Singer Ankit Tiwari) अपने सुपर-डुपर हिट गानों की वजह से जबरदस्त सुर्खियां बटोर चुके हैं. इसके अलावा वो यौन शोषण के आरोपों की वजह से भी हेडलाइन्स में रहे थे लेकिन हाल ही में वो अपने एक क्रेजी फैन (Singer Ankit Tiwari Fany) की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं. अंकित का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए हैं. कई लोगों ने तो इस वीडियो को देखकर इसे फेक करार दे दिया हैं. हालांकि, कईयों को अंकित तिवारी का फैन के प्रति व्यावहार खूब पसंद आ रहा है और उन्हें तारीफें मिल रही हैं.

दरअसल, हाल ही में विरल भयानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दिख रहा है कि सिंगर अंकित तिवारी से मिलने के लिए एक फैन किस कदर परेशान है. उसे गार्ड्स ने काबू करने के लिए पकड़ रखा है लेकिन जब अंकित दूर से देखते हैं तो फैन को छोड़ देने के लिए कहते हैं. इसके बाद ये फैन सीधा आकर अंकित के पैरों में गिर पड़ता है. ये फैन अंकित के पैर पकड़ लेता है तो अंकित भी नीचे बैठ जाते हैं और फैंस से पैर छोड़ने के लिए कहते हैं.

ये भी पढ़ें- Armaan Malik यूं ही नहीं बन गए 'प्रिंस ऑफ रोमांस', इन गानों को सुनने के बाद हो जाएगा यकीन

अंकित अपने रोते हुए इस फैन को उठाते हैं और गले से गले से लगा लेते हैं. वहीं, क्रेजी फैन के साथ अंकिता का प्यार भरा बर्ताव देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स इमोशनल हो रहे तो कई लोग इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए हैं. हद तो तब हो गई जब कईयों को तो इस वीडियो पर यकीन नहीं आया और इन लोगों ने आरोप लगा डाला कि ये पैसे देकर बुलाया गया फैन लग रहा है.

ये भी पढ़ें- मशहूर सिंगर जुबिन के सिर पर असम में लगी गहरी चोट,  मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को दिए ये निर्देश

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
singer ankit tiwari crazy fan video viral on social media social media users called it fake
Short Title
Singer Ankit Tiwari के पैरों में गिर पड़ा क्रेजी फैन, वीडियो देख लोग बोले-फेक है
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ankit Tiwari
Caption

Ankit Tiwari: अंकित तिवारी का वीडियो वायरल

Date updated
Date published
Home Title

Singer Ankit Tiwari के पैरों में गिर पड़ा क्रेजी फैन, वीडियो देखकर लोग बोले- फेक है...