डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अमाल मिलक (Amaal Malik) आज अपना 31 वां बर्थडे मना रहे हैं. मुंबई में एक संगीतकार के घर जन्में अमाल मलिक को संगीत विरासत में मिला है. संगीत की शिक्षा उन्होंने अपने दादा जी से ही लेनी शुरू की थी. उनके दादा सरदार मलिक (Sardar Mallik) हिंदी सिनेमा के मशहूर संगीतकार रहे हैं. आज अमाल ने कई हिट फिल्मों में संगीत देकर फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक खास मुकाम बना लिया है. खास बात ये है कि मशहूर संगीतकार अनु मलिक (Anu Mallik), अमाल के चाचा हैं. 

अमाल ने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'जय हो' (Jai Ho) से की थी जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में बेहतरीन म्यूजिक दिया है. इसके अलावा उन्होंने कपूर एंड संस, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, सनम रे से लेकर एम एस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म में अपना म्यूजिक दिया है. हाल ही में अमाल ने अपना 100वां गाना भी रिलीज किया है. 

अमाल मलिक के हिट गाने : 

1- अमाल का 100वां गाना है 'तुझे चाहता हूं क्यों' 

अमाल ने मई में अपना एक रोमांटिक सॉन्ग 'Tujhe Chahta Hu Kyun' रिलीज किया था. ये उनका 100वां गाना है. इस गाने के लिरिक्स कुणाल वर्मा ने लिखे हैं. अमाल के गाने को 5.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

2- कौन तुझे प्यार करेगा (Kaun Tujhe Pyar Karega)

साल 2016 में आई एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (MS Dhoni: The Untold Story) फिल्म का ब्लॉकबस्टर गाना 'कौन तुझे प्यार करेगा (Kaun Tujhe Pyar Karega) को मनोज मुंतशिर ने लिखा था. इस गाने को अमाल मलिक (Amaal Malik) ने कंपोज किया था, और पलक मुच्छल ने गाया है. ये गाना दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस दिशा पाटनी पर फिल्माया गया है. इस गाने को यूट्यूब पर 480 मिलियन व्यूज मिले हैं.

3- मैं रहूं या ना रहूं (Main Rahoon Ya Na Rahoon)

इस गाने को भी अमाल मलिक ने कंपोज किया है. इस गाने में इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता हैं. इमरान हाशमी इस गाने में डेविड की भूमिका में है जिसे ईशा गुप्ता से प्यार हो जाता है लेकिन वह कभी इजहार नहीं कर पाता. इस गाने को गोवा की खूबसूरती के बीच फिल्माया गया है.

 

4- कर गई चुल्ल (Kar Gayi Chull)

Kapoor & Sons का गाना कर गई चुल्ल काफी फेमस है. इस गाने के बिना कोई भी पार्टी अधूरी है. 

5- तू मेरा नहीं (Tu Mera Nahi) 

तू मेरा नहीं गाने को अमाल मलिक ने कंपोज किया और गाया भी है. हल्के-फुल्के म्यूजिक वाले इस गाने को सुना जा सकता है. 

अमाल मलिक रोमांटिक म्यूजिक और सॉन्ग के लिए जाने जाते हैं. अगर आप कुछ रोमांटिक सॉन्ग सुनना चाहती हैं तो उनके इन सॉन्ग को जरूर सुनें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
singer and composer Amaal Mallik celebrating his birthday list of his top 5 songs
Short Title
Amaal Mallik birthday
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amaal Mallik अमाल मलिक
Caption

Amaal Mallik अमाल मलिक 

Date updated
Date published
Home Title

Amaal Malik को बचपन से ही था गाने का शौक, सुनें सिंगर के टॉप 5 गाने