सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की आवाज का जादू आज भी बरकरार है. वो अपने गानों के अलावा विवादित बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. वो शाहरुख खान से लेकर सलमान खान और रणबीर कपूर पर हमला बोल चुके हैं. अब तो उन्होंने महात्मा गांधी पर विवादित बयान दे दिया है. इसके बाद उनके खिलाफ एक्शन लिया गया और लीगल नोटिस भेज दिया गया है. जानें दिग्गज सिंगर ने आखिर क्या कहा.
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है जिसपर बवाल मच गया है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी भारत के नहीं बल्कि पाकिस्तान के राष्ट्रपिता हैं. फ्री प्रेस जर्नल से बात करते हुए अभिजीत बोले 'आरडी बर्मन महात्मा गांधी से भी बड़े थे, क्योंकि भले ही बापू राष्ट्रपिता थे, लेकिन संगीत की दुनिया में आरडी बर्मन राष्ट्रपिता थे. महात्मा गांधी भारत के नहीं बल्कि पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे.'
उन्होंने आगे कहा 'भारत पहले से ही अस्तित्व में था, लेकिन बाद में पाकिस्तान का नक्शा तैयार किया गया और ये गांधीजी थे जिन्होंने ऐसा किया. उन्हें गलती से भारत का पिता कहा जाता है, क्योंकि वो पाकिस्तान के अस्तित्व के लिए जिम्मेदार थे.' बस इस बात के सामने आते ही उनके खिलाफ लीगल एक्शन लिया गया.
ये भी पढ़ें: 'Shah Rukh Khan को सब हकला बोलते थे', इस सिंगर ने किया ऐसा शॉकिंग दावा
वहीं इंडियाटुडे की मानें तो पुणे के एक वकील असीम सरोदे ने अभिजीत भट्टाचार्य को लीगल नोटिस भेज दिया है. साथ ही उनसे लिखित में माफी की मांग की गई है. उनके नोटिस में गायक के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की चेतावनी दी गई है.
वहीं खबर की मानें को इस नोटिस में लिखा था 'जब स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान राजनीतिक स्थिति भारत को दो राष्ट्रों में विभाजित करने की कगार पर थी, तो महात्मा गांधी ने कहा था कि मैं मर जाऊंगा पर विभाजन स्वीकार नहीं करूंगा.'
ये भी पढ़ें: 'वो लंपट छिछोरा...' Ranbir Kapoor को राम बनना 'शक्तिमान' को नहीं आ रहा रास! कह बैठे विवादित बात
अभिजीत भट्टाचार्य पहले भी कई बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. वो कुछ ऐसा बोल जाते हैं जिससे ट्रोलिंग के साथ ही वो लोगों के निशाने पर भी आ जाते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता बताने पर नप गए अभिजीत भट्टाचार्य, मिला लीगल नोटिस