सलमान खान (Salman Khan) स्टारर और एआर मुरुगादास ( AR Murugadoss) के निर्देशन में बनी सिकंदर (Sikandar) से बड़े पर्दे पर एक बार फिर से वापसी करने के लिए तैयार हैं. सुपरस्टार की फिल्म जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) नजर आएंगी और इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) हैं, जिनके साथ दबंग खान पहले भी कई हिट फिल्में दे चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही अपने बजट का 80 प्रतिशत वसूल कर लिया है.

दरअसल, पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिकंदर की गैर थिएट्रिकल रेवेन्यू ने निर्माता साजिद नाडियाडवाला को अपना लगभग बजट वसूलने में मदद की है और यह थिएट्रिकल रिलीज के बाद यह और भी फायदा दिलाएगी. पोर्टल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सिकंदर को इसके डिजिटल सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स के लिए करीब 165 करोड़ मिले हैं. फिल्म के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के आधार पर ये आंकड़े बढ़ भी सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने सिकंदर के स्ट्रीमिंग राइट्स 85 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर हासिल किए हैं, लेकिन अगर फिल्म 350 करोड़ रुपये कमाती है, तो ओटीटी राइट्स 100 करोड़ तक बिकेंगे.

यह भी पढ़ें- Sikandar से पहले साजिद नाडियाडवाला संग Salman Khan ने दी ये हिट फिल्में, तोड़े कई रिकॉर्ड्स

फिल्म ने बिना रिलीज कर ली इतनी कमाई

सिकंदर के सैटेलाइट राइट्स जी को 50 करोड़ रुपये में बेचे गए थे और जी म्यूजिक कंपनी ने 30 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर म्यूजिक राइट्स हासिल किए हैं. कुल मिलाकर सिकंदर के लिए नॉन थिएट्रिकल रेवेन्यू 165-180 करोड़ की तक पहुंच गया है. इसके बाद के आंकड़े फिल्म की रिलीज होने के बाद उसकी परफॉर्मेंस पर निर्भर करते हैं.

यह भी पढ़ें- 90s की ये एक्ट्रेस बनी Salman Khan की 'पत्नी', धर्मेंद्र संग Kiss सीन से मचा चुकी हैं सनसनी

200 करोड़ के बजट में बनी है सिकंदर

खबरों के मुताबिक सिकंदर को बड़े पैमाने पर तैयार किया गया है और इस फिल्म को बनाने में करीब 180 करोड़ रुपये और 20 करोड़ रुपये P&A पर खर्च किए गए हैं. इस तरह से सिकंदर की कुल लागत 200 करोड़ रुपये पहुंच गई है. वहीं, पोर्टल के मुताबिक फिल्म ने अपना 80 प्रतिशत बजट कवर कर लिया है. बता दें कि मूवी ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Sikandar Salman Khan Sajid Nadiadwala film has already recovered 80 Percent of budget
Short Title
रिलीज से पहले ही Salman Khan की Sikandar ने कवर किया अपना 80% बजट, जानें कैसे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sikandar
Caption

Sikandar

Date updated
Date published
Home Title

रिलीज से पहले ही Salman Khan की Sikandar ने कवर किया अपना 80% बजट, जानें कैसे

Word Count
409
Author Type
Author