सलमान खान (Salman Khan) रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म सिकंदर (Sikandar) आज ईद (Eid 2025) के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन एआर मुरुगादॉस (Ar Murugadoss) ने किया है. फिल्म से मेकर्स से लेकर कलाकारों तक और फैंस को भी सिकंदर से काफी उम्मीदें हैं. एडवांस बुकिंग में सिकंदर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. वहीं, रिलीज के बाद दर्शकों को फिल्म कैसी लगी, चलिए एक नजर डालते हैं ट्विटर रिव्यू पर.

दरअसल, सलमान खान की सिकंदर ट्विटर पर काफी ट्रेंड हो रही है और लोग इसको लेकर लगातार अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं. लोग सुबह 6 बजे के शो को देखने के लिए थिएटर्स जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी सिकंदरीईदी से हैसटैग काफी वायरल हो रहा है.

वहीं, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी सिकंदर को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने सलमान खान की टॉप 5 फिल्मों के बारे में लिखा है और बताया है कि किस तरह से ईद और दिवाली पर रिलीज होने वाली दबंग खान की फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. तरण आदर्श ने लिखा, '' सलमान खान की टॉप 5 ओपनर  'टाइगर 3' सबसे ऊपर  सबकी नज़रें 'सिकंदर' पर. टाइगर 3 दिवाली 2023 पर रिलीज़. सलमान खान की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर है. बड़ा सवाल यह है कि क्या सिकंदर उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित होगी? इसके साथ ही उन्होंने सलमान की टॉप 5 फिल्मों के ओपनिंग डे का डाटा भी शेयर किया है.

यह भी पढ़ें- Sikandar Release: 22000 शोज...धड़ाधड़ बिके टिकट, रिलीज से चंद घंटे पहले ही Salman Khan की फिल्म ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

इन फैक्टर्स से हिट होगी फिल्म

आपको बता दें कि सिकंदर के हिट होने के चांस काफी ज्यादा है. फिल्म में शानदार कलाकार है. सलमान खान के अलावा इन दिनों रश्मिका मंदाना दर्शकों की फेवरेट बनी हुई हैं. रश्मिका की बीती दो फिल्में जबरदस्त हिट रही हैं. जिसमें से एक पुष्पा 2 है और दूसरी छावा है. दोनों ही फिल्मों में रश्मिका को काफी पसंद किया गया है और जबरदस्त कमाई के मामले में इन फिल्मों ने सबको पछाड़ दिया है.

वहीं, बाहुबली के स्टार रह चुके कटप्पा का रोल करने वाले सत्यराज भी सिकंदर में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल किया है और सभी की निगाहें उनपर टिकी रहेगी. फिल्म में बेहतरीन एक्टर शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी नजर आएंगे. इन सभी के अलावा इसमें दर्शकों के लिए जबरदस्त एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा. 

यह भी पढ़ें- सिकंदर के लिए सलमान खान ने वसूली इतनी रकम

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Sikandar Review Salman Khan Rashmika Mandanna Films Is Hit Read Audience Reaction Eid 2025
Short Title
Sikandar Review: Salman Khan ने दी अपने फैंस को ईदी, यहां पढ़ें दर्शकों को कैसी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Salman Khan Film Sikandar
Caption

Salman Khan Film Sikandar

Date updated
Date published
Home Title

Sikandar Review: Salman Khan ने दी अपने फैंस को ईदी, यहां पढ़ें दर्शकों को कैसी लगी 'सिकंदर'

Word Count
539
Author Type
Author