सलमान खान (Salman Khan) रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म सिकंदर (Sikandar) आज ईद (Eid 2025) के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन एआर मुरुगादॉस (Ar Murugadoss) ने किया है. फिल्म से मेकर्स से लेकर कलाकारों तक और फैंस को भी सिकंदर से काफी उम्मीदें हैं. एडवांस बुकिंग में सिकंदर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. वहीं, रिलीज के बाद दर्शकों को फिल्म कैसी लगी, चलिए एक नजर डालते हैं ट्विटर रिव्यू पर.
दरअसल, सलमान खान की सिकंदर ट्विटर पर काफी ट्रेंड हो रही है और लोग इसको लेकर लगातार अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं. लोग सुबह 6 बजे के शो को देखने के लिए थिएटर्स जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी सिकंदरीईदी से हैसटैग काफी वायरल हो रहा है.
A Crazy fan from Mumbai booked entire Audi for #Sikandar 6Am show by his own money 💥💥 #SalmanKhan #RashmikaMandanna pic.twitter.com/d6S4qM3brX
— MASS (@Freak4Salman) March 28, 2025
वहीं, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी सिकंदर को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने सलमान खान की टॉप 5 फिल्मों के बारे में लिखा है और बताया है कि किस तरह से ईद और दिवाली पर रिलीज होने वाली दबंग खान की फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. तरण आदर्श ने लिखा, '' सलमान खान की टॉप 5 ओपनर 'टाइगर 3' सबसे ऊपर सबकी नज़रें 'सिकंदर' पर. टाइगर 3 दिवाली 2023 पर रिलीज़. सलमान खान की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर है. बड़ा सवाल यह है कि क्या सिकंदर उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित होगी? इसके साथ ही उन्होंने सलमान की टॉप 5 फिल्मों के ओपनिंग डे का डाटा भी शेयर किया है.
SALMAN KHAN'S TOP 5 OPENERS – 'TIGER 3' TOPS – ALL EYES ON 'SIKANDAR'… #Tiger3 – released on #Diwali 2023 – is #SalmanKhan's biggest opener to date... The big question is: will #Sikandar emerge the biggest opener of his career?
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 24, 2025
Interestingly, like #Tiger3, #Sikandar is also set… pic.twitter.com/GaROeMaAxk
इन फैक्टर्स से हिट होगी फिल्म
आपको बता दें कि सिकंदर के हिट होने के चांस काफी ज्यादा है. फिल्म में शानदार कलाकार है. सलमान खान के अलावा इन दिनों रश्मिका मंदाना दर्शकों की फेवरेट बनी हुई हैं. रश्मिका की बीती दो फिल्में जबरदस्त हिट रही हैं. जिसमें से एक पुष्पा 2 है और दूसरी छावा है. दोनों ही फिल्मों में रश्मिका को काफी पसंद किया गया है और जबरदस्त कमाई के मामले में इन फिल्मों ने सबको पछाड़ दिया है.
वहीं, बाहुबली के स्टार रह चुके कटप्पा का रोल करने वाले सत्यराज भी सिकंदर में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल किया है और सभी की निगाहें उनपर टिकी रहेगी. फिल्म में बेहतरीन एक्टर शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी नजर आएंगे. इन सभी के अलावा इसमें दर्शकों के लिए जबरदस्त एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें- सिकंदर के लिए सलमान खान ने वसूली इतनी रकम
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Salman Khan Film Sikandar
Sikandar Review: Salman Khan ने दी अपने फैंस को ईदी, यहां पढ़ें दर्शकों को कैसी लगी 'सिकंदर'