पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर सिधु मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की मौत को लगभग 3 साल बीत चुके हैं. सिंगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हालांकि सिंगर के निधन कुछ वक्त बाद उनके पेरेंट्स ने एक बच्चे को जन्म दिया था. अब सिधु मूसेवाला का भाई एक साल का हो चुका है और अक्सर ही उनके पिता साहिब प्रताप सिंह सिधु फोटोज वीडियोज डालते रहते हैं. वहीं, अब सिधु के छोटे भाई शुभदीप सिंह सिधु का एक वीडियो सामने आया है.
दरअसल, सिधु मूसेवाला के पिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनका बेटा शुभदीप सिंह सिधु नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में शुभ ट्रैक्टर का हैंडल पकड़े हुए खड़े हैं और उनके साथ उनके पिता भी खड़े हैं. इस वीडियो में शुभ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. शुभ हूबहू अपने भाई सिधु मूसेवाला की तरह नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala मर्डर केस में खुलासा- दो दिन पहले भी हुई थी हत्या की कोशिश, पाकिस्तान से मंगवाए हथियार!
लोगों ने किए वीडियो पर कमेंट
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद लोग कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '' सेम सिद्धू का रिएक्शन. दूसरे ने लिखा, '' सेम टू सेम वही है. एक और यूजर ने लिखा, '' कितना क्यूट लगता है.
यह भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala Song: हिट हो गया सिद्धू मूसेवाला का गाना SYL, जानें अब तक कितने लोगों ने देखा
तीन साल पहले हुई थी हत्या
आपको बता दें कि मई 2022 में सिधु मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी .उनकी गाड़ी को घेर कर शूटर्स ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं. ये शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के बताए गए थे. इस घटना के बाद सिधु के परिवार ने इंसाफ की मांग की.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

SubhDeep Singh Sidhu, Sidhu Moose Wala
Sidhu Moose Wala की छाप है छोटा भाई 'शुभ', पापा के साथ ट्रैक्टर पर मस्ती करते क्यूट Video आया सामने