दिवंगत पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala) के छोटे भाई उनके निधन के बाद से अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं. अक्सर ही सिद्धू के भाई शुभदीप सिंह सिद्धू (ShubhDeep Singh Sidhu)की फोटोज और वीडियो भी वायरल होती रहती हैं. वहीं, सिद्धू के भाई अब एक साल के हो चुके हैं. सोमवार को शुभदीप सिंह ने अपना पहला जन्मदिन मनाया. इस मौके पर परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. जिसमें पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Cm Charanjit Singh) भी शामिल हुए थे.
पूर्व सीएम ने चरण जीत सिंह ने शुभदीप सिंह के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है. क्लिप में बच्चा अपनी मां चरण कौर की गोद में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा क्लिप में उनके पिता भी दिखाई दे रहे हैं. शुभ अपने पूरे परिवार और सीएम के साथ मिलकर केक काटते हैं. केक काटने के बाद सीएम चन्नी ने बच्चे को केक खिलाया. इस दौरान शुभदीप ने काले रंग का कुर्ता पायजामा और गुलाबी रंग की पगड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद क्यूट लग रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Sidhu Moosewala की मां ने दिया बेटे को जन्म, गोद में लिए पिता ने शेयर की न्यू बॉर्न बेबी की तस्वीर
बलकौर सिंह ने दी थी फैंस को शुभदीप की जानकारी
आपको बता दें कि पिछले साल ही बलकौर ने अपने बेटे शुभदीप सिंह का स्वागत किया था और उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बेटे के जन्म की जानकारी सिद्धू मूसेवाला के फैंस के साथ शेयर की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, '' शुभदीप को प्यार करने वाले लाखों लोगों के आशीर्वाद से, सर्वशक्तिमान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है. वाहेगुरु के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए उनका आभारी हूं.
गोलीमार हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
आपको बता दें कि 29 मई 2022 को मानसा में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 28 साल के सिंगर पर हमलावरों ने 30 से ज्यादा राउंड फायरिंग की थी. बाद में स्थानीय लोगों ने उन्हें ड्राइवर की सीट पर गिरा हुआ पाया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Former Cm Charanjit Singh, Shubhdeep Singh Sidhu.
Sidhu Moose Wala के छोटे भाई ने मनाया अपना पहला बर्थडे, पूर्व पंजाबी सीएम Charanjit Singh काटा केक