सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कपल में से एक हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं.सिद्धार्थ और कियारा पेरेंट्स बनने जा रहे हैं, जिसको लेकर कपल इन दिनों काफी चर्चा में है. इन सी के बीच पहली बार एक्टर ने अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी और पेरेंट्स बनने को लेकर बात की है. इसके साथ ही उन्होंने बच्चे की परवरिश को लेकर भी खुलकर बात की है.
दरअसल, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर लिली सिंह के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए एक्टर ने पेरेंट्स बनने को लेकर कई बातें शेयर की हैं. बातचीत में लिली ने जब सिद्धार्थ से आज की दुनिया में पेरेंटिंग के लिए अपनी प्लानिंग के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'बचपन में अनुशासन बहुत जरूरी होता है. मेरा मानना है कि चाहे लड़का हो या लड़की, सही दिशा देना बहुत अहम है. मैं हमेशा अपने बच्चों को सही वैल्यू सिखाने की कोशिश करूंगा. सिद्धार्थ की बातों से यह साफ हो गया कि वह अपने बच्चों को डिसिप्लिन और अच्छी वेल्यूज के साथ बड़ा करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें- Sidharth Malhotra को है बीवी Kiara से जान का खतरा, फैन के दावों पर एक्टर ने कही ये बात
वहीं, सिद्धार्थ ने अपने इस जवाब से फैंस का दिल जीत लिया. लोग इस बात से काफी खुश थे कि एक्टर को बच्चे के जेंडर से फर्क नहीं पड़ता, बल्कि वह उसके पालन पोषण को लेकर ज्यादा चिंतित हैं.
यह भी पढ़ें- कार्तिक-सिद्धार्थ समेत ये 8 बॉलीवुड एक्टर्स नहीं पीते शराब
पेरेंट्स बनने जा रहे हैं सिद्धार्थ-कियारा
बता दें कि 28 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी. कपल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए घोषणा की. इस पोस्ट में क्रीम कलर के बेबी बूटीज पकड़े हुए थे. इसके कैप्शन में लिखा था, '' हमारे जीवन का सबसे बड़ा गिफ्ट, जल्द ही आ रहा है. बता दें कि कपल ने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sidharth Malhotra, Kiara Advani
कैसे पिता बनने चाहते हैं Sidharth Malhotra? पत्नी कियारा की प्रेग्नेंसी पर पहली बार किया रिएक्ट