डीएनए हिंदी: Sidharth Malhotra Kirara Advani Wedding: बॉलीवुड के पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी बस होने वाली है. दोनों की शादी को लेकर सुबह से ही अपडेट्स आने शुरू हो गए हैं. दोनों की शादी की रस्में चल रही हैं. हमने आपको सजावट से लेकर बारात और उस घोड़ी की झलक भी दिखा दी है जिस पर सवार होकर दूल्हेराजा मंडप पहुंचेंगे. इस शादी में जहां एक तरफ गेस्ट को मोबाइल फोन यूज करने की मनाही है. वहीं, दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी शादी के खाने की फोटो लीक हो गई है. इस फोटो में दिख रहा है कि मेहमानों को देसी पकवान परोसे गए हैं.
दरअसल, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा की शादी में मेहमान बनकर पहुंचीं एक्ट्रेस जूही चावला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास तस्वीर शेयर की है. इस इंस्टा स्टोरी में जूही ने एक खाने की थाली की फोटो शेयर की है. इस थाली में देसी खाना सजा हुआ दिखाई दे रहा है. कांसे की थाली में एक आलू का पराठा रखा हुआ है और उसके साथ कटोरी में दही, साइड में अचार और गुड़ भी परोसा गया है. वहीं, ग्लास में भी दूध सर्व किया गया है. इस थाली के साथ ट्रे में गेंदे का फूल रखकर सर्व किया गया है.
ये भी पढे़ं- Sidharth-Kiara Wedding: बारात लेकर निकले दूल्हेराजा, बैंड बाजे के साथ घोड़ी पर हुए सवार, देखें वीडियो
जूही ने अपनी इंस्टा स्टोरी में ये फोटो शेयर कर बताया है कि उन्हें ये देसी थाली कितनी पसंद आई है. हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया है कि ये नाश्ता खाना उन्हें सिद्धार्थ कियारा की शादी की लोकेशन पर सर्व किया गया है या फिर ये कहीं और की तस्वीर है. बता दें कि जूही चावला अपनी पूरी फैमिली के साथ सिद्धार्थ कियारा की शादी अटेंड करने राजस्थान के जैसलमेर पहुंची हैं. यही वजह है कि मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि ये देसी थाली शाही शादी पर ही परोसी गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sidharth Malhotra Kirara Advani की शादी में मेहमानों को मिला देसी खाना, गेस्ट ने लीक कर दी फोटो?