डीएनए हिंदी: बी टाउस का चहेता कपल, सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) आज यानी 7 फरवरी को 7 फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधने वाला है. एक-एक कर कपल की शादी की रस्मों से जुड़ी हर अपडेट सामने आ रही है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की बिग फैट वेडिंग के लिए हर इंतजाम खास अंदाज में किया गया है. 6 फरवरी को मेहंदी और संगीत की रस्म हुई. संगीत नाइट के लिए सूर्यगढ़ पैलेस को गुलाबी रंग की रौशनी से सजाया गया. इससे जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. वहीं, अब सिड और कियारा की हल्दी की रस्म से जुड़ा भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कपल की हल्दी की रस्म भी 6 फरवरी को ही की जाएगी. हालांकि, अब सामने आ रही डीटेल्स के मुताबिक, कियारा और सिद्धार्थ की शादी से पहले आज उनकी हल्दी की रस्म होगी. यानी होने वाले दूल्हे और दुल्हनिया को थोड़ी ही देर में एक-दूसरे के नाम की हल्दी लगाई जाएगी. इंटरनेट पर दोनों की हल्दी सेरेमनी से एक जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो-
Haldi Today 💥#SidharthMalhotra#SidKiaraWedding#KiaraSidharthwedding#SidharthKiaraWedding#KiaraAdvani pic.twitter.com/FH1q0tAbuI
— Ayush (@Ayushh_11) February 7, 2023
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कपल के खास दिन को और खास बनाने के लिए सूर्यगढ़ पैलेस को शाही अंदाज में सजाया गया है. येलो और व्हाइट कलर मिलकर हल्दी की परफेक्ट वाइब दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Sidharth Kiara Wedding: दूल्हा-दुल्हन के लिए नहीं, इस खास मेहमान के लिए लगी तगड़ी सिक्योरिटी, देखें वीडियो
वहीं, हल्दी की रस्म के बाद आखिरकार सिद्धार्थ और कियारा जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में 7 फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे. लंविग कपल सूर्यगढ़ पैलेस की बावड़ी में शाही अंदाज में सात फेरे लेने वाले हैं. ऐसे में अब हर कोई कपल को जल्द ही शादी के जोड़े में देखने के लिए आस लगाए बैठा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sidharth-Kiara Wedding: रॉयल अंदाज में होगी सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की हल्दी की रस्म, सामने आया Unseen Video