डीएनए हिंदी: जुबैदा, द मेकिंग ऑफ द महात्मा, मंडी, आरोहन, वेलकम टु सज्जनपुर जैसी कई बेहतरीन फिल्मों के मेकर श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) इन दिनों अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में खबर आई है कि भारतीय सिनेमा के ये दिग्गज फिल्ममेकर और कई नेशनल अवॉर्ड विनर श्याम बेनेगल की दोनों किडनी खराब हो गई हैं और उनका इलाज घर पर ही चल रहा है. जी हां, उनका घर पर ही डायलिसिस (dialysis) जारी है. इस खबर से सिनेमा जगत के लोगों को सदमा लगा है. लोग उनकी सेहत के लिए दुआ मांग रहे हैं.
टाइम्स नाउ के मुताबिक, श्याम बेनेगल की दोनों किडनियां फेल हो गई हैं, जिसके चलते फिल्म निर्माता को अपने घर पर डायलिसिस कराना पड़ रहा है. 88 साल के फिल्म निर्माता अपने बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण अस्पताल नहीं जा पा रहे हैं. इसी कारण डॉक्टर घर पर ही जरूरी इलाज दे रहे हैं. हालिया अपडेट के अनुसार, डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और उन्हें निगरानी में रखा गया है.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्म निर्माता के कर्मचारियों ने खुलासा किया कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें ऑफिस में नहीं देखा गया. उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि बेनेगल अपने आने वाले प्रोजेक्ट पर लगातार काम कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि वो मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन पर काम कर रहे थे. यह फिल्म बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान के जीवन पर आधारित है.
ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan health update: 'पीड़ा दर्दनाक है', जानें तबीयत के बारे में क्या बोले अमिताभ बच्चन
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में श्याम बेनेगल ने अपना बड़ा नाम बनाया है. वो फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटीज ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हैं और एक प्रोडक्शन कंपनी, सह्याद्री फिल्म्स के भी मालिक हैं. यहां तक कि उन्होंने अपनी फिल्मों पर आधारित किताबें भी लिखी हैं.
अब तक श्याम बेनेगल 18 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, एक नंदी पुरस्कार, दादा साहब फाल्के पुरस्कार, एक पद्म भूषण, एक पद्म श्री पुरस्कार और एक फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं. श्याम अब तक 24 फिल्में, 45 डॉक्यूमेंट्री और 15 एड फिल्म्स बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Kareena से लेकर Alia Bhatt तक, इन एक्ट्रेसस ने पर्दे पर उतारा सेक्स वर्कर्स का दर्द!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिग्गज फिल्ममेकर Shyam Benegal की दोनों किडनी हुईं फेल, इस कारण घर पर ही हो रहा डायलिसिस