बॉलीवुड में कई ऐसे कपल हैं, जो कि अक्सर ही अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हालांकि इनमें से कुछ ऐसे हैं, जिनको लेकर अफवाहें हैं कि वो दोनों रिश्ते हैं. वहीं, इस लिस्ट में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) राहुल मोदी (Rahul Mody), जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) जैसे कपल शामिल है, जिनको लेकर कहा जा रहा है कि ये 2025 में शादी कर सकते हैं.
सबसे पहले हम बात करेंगे, बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस सबा आजाद की, जो कि 2022 से रिलेशनशिप में है. अक्सर ही दोनों को डिनर डेट, फैमिली फंक्शन, रेड कार्पेट पर एक साथ देखा गया है. वे शुरू से ही अपने रिश्ते पर खुलकर बात करते रहे हैं. दोनों दो साल से भी ज्यादा से साथ है. अफवाहें हैं कि यह जोड़ी 2025 में शादी के बंधन में बंध सकती है.
श्रद्धा कपूर-राहुल मोदी
श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस हैं, जो कि हैदर, एक विलेन, बागी, छिछोरे, तू झूठी मैं मक्कार और स्त्री जैसी हिट फिल्में दे चुकी हैं. श्रद्धा कपूर का नाम अक्सर उनके सह-कलाकारों के साथ जोड़ा जाता रहा है. हालांकि, एक्ट्रेस को इस साल स्क्रीन-राइटर राहुल मोदी के साथ कई बार स्पॉट किया गया है और दोनों के रिलेशनशिप को लेकर रूमर्स उड़ रही है. कहा जा रहा है कि श्रद्धा को अपना पार्टनर मिल गया है.
यह भी पढ़ें- इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे Shraddha Kapoor-Rajkumar Rao की Stree 2, पूरी करनी होगी एक शर्त
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा, जिन्होंने 2023 में अपने रिश्ते को कंफर्म किया था. कथित तौर पर 2025 में शादी करने की प्लानिंग बना रहे हैं. अक्सर ही दोनों को अवॉर्ड शो, शादी, पार्टी में एक साथ देखा गया है. दोनों फैंस के भी फेवरेट बन गए हैं. हाल ही में, उन्हें शादी के बाद एक शानदार अपार्टमेंट की योजना की तलाश करते हुए देखा गया.
यह भी पढ़ें- RRR से लेकर Bhool Bhulaiyaa 2 तक, इन 5 फिल्मों को रिजेक्ट कर चुकी हैं Shraddha Kapoor, अब होता होगा पछतावा!
जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और बिजनेसमैन शिखर पहाड़िया, बचपन के दोस्त. दोनों को लेकर खबरें आती रहती हैं कि वो एक रिलेशनशिप में है. जान्हवी का परिवार भी शिखर को पसंद करता है. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे 2025 के अंत तक शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
कृति सेनन और कबीर बाहिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन यूके बेस्ड बिजनेसमैन कबीर बाहिया को डेट कर रही हैं. इस जोड़े ने हाल ही में ग्रीस में कृति का जन्मदिन मनाया, और कबीर दिवाली 2024 के लिए उनके परिवार में भी शामिल हुए थे. हालांकि दोनों में से किसी ने भी शादी की प्लानिंग को लेकर कंफर्मेशन नहीं दिया है, लेकिन अफवाहें बताती हैं कि वे 2025 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Shraddha Kapoor से Tamannaah Bhatia तक, 2025 में ये एक्ट्रेस कर सकती हैं शादी!