शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) बॉलीवुड की 90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. हालांकि इस बीच जैसा कि देश भर में कोरोना वायरस के मामले वापस से बढ़ रहे हैं, वहीं, एक्ट्रेस शिल्पा भी इसका शिकार हो गई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं और उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को दी है. साथ ही उन्होंने सभी को सुरक्षित रहने की सलाह भी दी है.
दरअसल, शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, '' हैलो दोस्तों, मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. आप लोग सुरक्षित रहिए और मास्क लगाए. शिल्पा ने जैसे ही ये पोस्ट शेयर किया वैसे ही उनके फैंस परेशान हो गए और एक्ट्रेस के लिए चिंता जाहिर करने लगे. यहां तक कि कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी एक्ट्रेस को लेकर चिंता जाहिर की.
यह भी पढ़ें- Mahesh Babu ने क्यों नहीं किया Shilpa Shirodkar को बिग बॉस 18 में सपोर्ट, एक्ट्रेस ने बताई वजह
बॉलीवुड सेलेब्स ने जताई चिंता
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी शिल्पा के पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा, '' हे भगवान, अपना ख्याल रखना शिल्पा, जल्दी ठीक हो जाओ. बिग बॉस के घर में शिल्पा की दोस्त बनी चुम दरांग ने लिखा, '' जल्दी ठीक हो जाओ. इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी पोस्ट किया. वहीं, शिल्पा की बहन नम्रता शिरोडकर ने भी कमेंट किया और लिखा, '' गेट वेल सून.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सलमान खान ने खोली शिल्पा शिरोडकर के दोगलेपन की पोल, करण वीर मेहरा के लिए कही ये बात
बिग बॉस में नजर आईं थी शिल्पा
बता दें कि शिल्पा शिरोडकर बॉलीवुड फिल्म गोपी किशन, रघुवीर, अपने दम पर, जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. 2024 में वह बिग बॉस 18 में नजर आईं थी. इस दौरान उनकी दोस्ती करण वीर मेहरा और एक्ट्रेस चुम दरांग से हुई. शिल्पा बिग बॉस के बाद से काफी चर्चा में हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Shilpa Shirodkar
Shilpa Shirodkar को हुआ Corona, एक्ट्रेस ने दी सुरक्षित रहने की सलाह