90 के दशक में कई हिट बॉलीवुड फिल्में दे चुकी शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) 15 हफ्तों तक विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में रहीं और फिनाले वीक में बाहर हो गईं. शिल्पा की बहन और एक्ट्रेस रह चुकी नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar)की शादी तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू से हुई है. वहीं, हाल ही के इंटरव्यू में शिल्पा ने महेश बाबू (Mahesh Babu) के बारे में बात की और बताया कि उन्हें सुपरस्टार का सपोर्ट क्यों नहीं मिला.दरअसल, सभी जानते हैं कि महेश बाबू एक बहुत बड़े साउथ के सुपरस्टार हैं. कहा जा रहा है कि अगर महेश शिल्पा के लिए वोटिंग की अपील करते तो उन्हें दर्शकों से भारी वोट मिल सकते थे. 

दरअसल, यूट्यूबर सिद्धार्थ कन्नन के साथ बात करते हुए शिल्पा ने इस सवाल का जवाब दिया कि उन्हें महेश से सपोर्ट क्यों नहीं मिला. उन्होंने कहा, '' सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट से रिश्तों का आकलन नहीं किया जाना चाहिए. मैं इस कॉन्सेप्ट को नहीं समझती हूं. उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की जरूरत नहीं हैं.'' मुझे दिखाओ कि एक परिवार के रूप में उन्हें मुझ पर कितना गर्व है. हम उस तरह के फैमिली नहीं है, जो एक दूसरे कि लिए अपनी फीलिंग्स को खुलकर जाहिर करते हैं. मैं घर में नम्रता की बहन या महेश की साली ( सिस्टर इन लॉ) के रूप में नहीं गई थी. बेशक वह एक सुपरस्टार हैं और बहुत पॉपुलर हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उन्हें मेरे करियर का भी हिस्सा बनना होगा.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सलमान खान ने खोली शिल्पा शिरोडकर के दोगलेपन की पोल, करण वीर मेहरा के लिए कही ये बात

जब शिल्पा से उन लोगों के बारे में पूछा गया, जो यह धारणा बना रहे हैं कि महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर उनकी पहुंच से बाहर हैं, तो इसपर उन्होंने कहा, '' महेश और नम्रता बहुत रिजर्व्ड लोग हैं और दुनिया उन्हें अहंकारी कहने में जल्दबाजी करती हैं. महेश रिजर्व्ड हैं, लेकिन वह बहुत अच्छे हैं, वह बहुत ही अच्छे व्यक्ति हैं, बेशक वह रिजर्व्ड हैं, लेकिन अगर आपको किसी भी चीज की जरूरत होगी तो वह आपके लिए मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Shilpa Shirodkar पर Vivian Dsena ने साधा निशाना, बदलते रिश्तों को पर कही ये बात

करण वीर मेहरा ने जीता था फिनाले

इस बीच बिग बॉस 18 को लेकर बात करें, तो यह करण वीर मेहरा ने जीता और उन्होंने ग्रैंड फिनाले में विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग और ईशा सिंह को मात दी थी. करण और शिल्पा की दोस्ती भी शो के दौरान हुईं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Shilpa Shirodkar React On Why Mahesh Babu Did Not Support Her In bigg Boss 18
Short Title
Mahesh Babu ने क्यों नहीं किया Shilpa Shirodkar को बिग बॉस 18 में सपोर्ट, एक्ट्र
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shilpa Shirodkar, Mahesh Babu, Namrata Shirodkar.
Caption

Shilpa Shirodkar, Mahesh Babu, Namrata Shirodkar.

Date updated
Date published
Home Title

Mahesh Babu ने क्यों नहीं किया Shilpa Shirodkar को बिग बॉस 18 में सपोर्ट, एक्ट्रेस ने बताई वजह

Word Count
463
Author Type
Author