डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनकी बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दोनों बहनों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है. शिल्पा शमिता और उनकी मां के खिलाफ कथित तौर पर 21 लाख रुपये के धोखाधड़ी के मामले में समन जारी किया गया था. दिंडोशी सेशन कोर्ट (Dindoshi sessions court) ने 2022 में मजिस्ट्रेट कोर्ट के उस आदेश को रद्द कर दिया है. हालांकि उनकी मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
दरअसल जुलाई 2015 में, एक ऑटोमोबाइल एजेंसी के मालिक परहद अमरा ने दावा किया था कि उन्होंने शिल्पा शेट्टी के पिता को पैसों की मदद दी थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि शिल्पा के पिता सुरेंद्र शेट्टी ने जानकारी दी थी कि उनकी बेटियां शिल्पा और शमिता शेट्टी अपनी पत्नी सुनंदा के साथ कंपनी में पार्टनर हैं. बाद में, शिल्पा के पिता का 2016 में निधन हो गया और परहाद ने आरोप लगाया कि एक्ट्रेसेस ने कर्ज चुकाने से इनकार कर दिया है.
इस मामले को लेकर पिछले साल अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आरआर खान ने शिल्पा, शमिता और सुनंदा को समन जारी किया था. शेट्टी परिवार ने सेशन कोर्ट में समन को चुनौती दी थी. अब जज का कहना है कि ऐसा कोई दस्तावेज नहीं था जिससे ये पता चल सके कि शिल्पा और शमिता कंपनी में भागीदार थे, जबकि सुरेंद्र और सुनंदा भागीदार थे.
ये भी पढ़ें: Shilpa Shetty के साथ शूटिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा, एक्ट्रेस ने शेयर की दिल दहलाने वाली तस्वीर
से में दिंडोशी सेशन कोर्ट ने 21 लाख की धोखाधड़ी के मामले में शिल्पा और शमिता को समन जारी करने वाले मजिस्ट्रेट के आदेश को रद्द कर दिया है. शिल्पा की मां सुनंदा के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: Shilpa Shetty का बेटा Viaan 10 साल की उम्र में बना बिजनेसमैन, ये अनोखा Startup कर देगा हैरान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shilpa और बहन Shamita Shetty को धोखाधड़ी केस में मिली राहत, मां के लिए बड़ी मुश्किलें