शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) बीते लंबे वक्त से पोर्नोग्राफी प्रोडक्शन के आरोपों के चलते विवादों से घिरे हुए हैं. वहीं, बीते दिनों भी उनके घर और ऑफिस पर ईडी ने छापेमारी की थी. तीन सालों से चल रहे इस विवाद को लेकर राज कुंद्रा ने कभी भी कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन अब उन्होंने इन आरोपों को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि विवाद में उनके परिवार को फंसाया जा रहा है. 

एएनआई के साथ इंटरव्यू के दौरान राज कुंद्रा ने कहा, '' मौन आनंद है. लेकिन जब परिवार की बात आती है और जब परिवार के सदस्य इसमें शामिल होते हैं, तो मुझे लगता है कि मुझे सामने आना चाहिए और बोलना चाहिए. जब मैं चुप रहता हूं, तो लोग सोचते हैं कि मैं कुछ छिपा रहा हूं और लोगों को सच्चाई का एहसास होना चाहिए.

राज कुंद्रा ने आरोपों से किया इनकार

वहीं, कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी प्रोडक्शन के आरोपों को सिरे से इनकार किया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वह अश्लील कंटेंट बनाने में शामिल नहीं है. इस दौरान उन्होंने ये भी खुलासा किया है कि उन्होंने अपने भाई-बहन की कंपनी को टेक्निकल सेवाएं दी हैं, जिसने यूके में बोल्ड लेकिन गैर-अश्लील कंटेंट दिखाने वाले एक ऐप को होस्ट किया था.

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड टॉप 10 एक्ट्रेस' की लिस्ट में नहीं रहा Shilpa Shetty का नाम, एक्ट्रेस ने बताई वजह, कह डाली दिल की बात

उन्होंने कहा कि, '' आज तक, मैं किसी भी पोर्नोग्राफी, किसी प्रोडक्शन का हिस्सा नहीं रहा हूं. पोर्न से मेरा कोई लेना देना नहीं है. जब यह आरोप सामने आए, तो यह बहुत दुखद था. जमानत इसलिए हुई क्योंकि कोई फैक्ट या सबूत नहीं थे, मैं जानता हूं कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है. जहां तक ऐप चलाने की बात है, मेरे बेटे के नाम पर एक लिस्टेड कंपनी थी और हम अपने बहनोई की कंपनी केनरिन को टेक्निकल सेवाएं देते थे, जिसमें उन्होंने एक ऐप लॉन्च किया था, जो यूके से चल रहा है. यह निश्चित रूप से बोल्ड था, यह पुराने दर्शकों के लिए बनाया गया था, ये ए-रेटेड फिल्में थीं, लेकिन वो बिल्कुल भी अश्लील नहीं थी. 

आरोप लगाने वाली लड़की पर बोले कुंद्रा

राज ने आगे बताया, '' जहां तक मेरी भागीदारी का सवाल है, यह पूरी तरह से एक टेक्नीकल प्रोवाइडर रहा है, एक लड़की सामने आए जो कहती है कि मैं राज कुंद्रा से मिली हूं, या उनकी किसी फिल्म में काम किया है या राज कुंद्रा ने कभी कोई फिल्म बनाई है. मीडिया का कहना है कि राज कुंद्रा सभी 13 ऐप्स का किंगपिन है, मैं केवल सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी की भागीदारी में शामिल हूं और उस ऐप में कुछ भी गलत नहीं चल रहा था.

यह भी पढ़ें- पोर्नोग्राफी केस में ED ने शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के घर पर मारी रेड, वकील बोले 'उनका कोई लेना-देना नहीं है'

कुंद्रा ने ये भी कहा कि, '' मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. अगर मैं दोषी हूं, तो मुझ पर आरोप लगाओ, अगर मैं दोषी नहीं हूं, तो मुझे आरोपमुक्त कर दीजिए. इस बीच उन्होंने जेल में बिताए अपने 63 दिनों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, अपने परिवार से दूर रहना और अदालत में लड़ना मुश्किल था. लेकिन मुझे भरोसा है कि मैं यह केस जीतूंगा, क्योंकि मैं जानता हूं कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है. 63 दिनों तक हिरासत में रखने के बाद, अगर मामले में कोई सच्चाई होती तो जमानत दिया जाना भी मुश्किल होता. मैं इसके लिए जुडिशरी सिस्टम को थैंक्यू कहना चाहता हूं. इससे मेरा भरोसा थोड़ा बना हुआ है. मुझे भरोसा है कि मैं यह केस जीत जाऊंगा क्योंकि मैं जानता हूं कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है, लेकिन उन 53 दिनों में मेरी इमेज को बहुत नुकसान पहुंचा है और मेरी फैमिली पर जो आरोप लगे हैं, उनकी भरपाई कभी नहीं होगी, लेकिन मुझे लड़ना जारी रखना होगा और मुझे उम्मीद है कि इस सब के बाद न्याय जरूर मिलेगा और सच्चाई सामने आएगी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Shilpa Shetty Husband Raj Kundra Finally Breaks Silence On Pornography Case
Short Title
Shilpa Shetty के पति Raj Kundra ने आखिरकार तोड़ी पोर्नोग्राफी केस पर चुप्पी, आरो
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shilpa Shetty, Raj Kundra
Caption

Shilpa Shetty, Raj Kundra

Date updated
Date published
Home Title

Shilpa Shetty के पति Raj Kundra ने आखिरकार तोड़ी पोर्नोग्राफी केस पर चुप्पी, आरोप लगाने वाली लड़की पर कही ये बात

Word Count
810
Author Type
Author