डीएनए हिंदी: शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है. एक्ट्रेस अक्सर ही अपने विवादित बयानों को लेकर खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं. बीते दिनों फिल्म मेकर साजिद खान (Sajid Khan) पर गंभीर आरोप लगाकर, उनके खिलाफ मोर्चा खोलने वालीं अदाकारा एक बार फिर जबरदस्त सुर्खियों में आ गईं हैं. कॉन्ट्रोवर्शियल एक्ट्रेस ने हाल ही में मुंबई के एक बिजनेसमैन के खिलाफ उनसे छेड़खानी का केस दर्ज करवाया है. इसके साथ ही शर्लिन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने साथ घटी इस भयावह घटना का पूरा वाकया भी बताया.
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में शर्लिन चोपड़ा ने दावा किया है कि आरोपी ने एक वीडियो रिकॉर्डिंग के पैसे देने के बहाने उनके साथ छेड़खानी की. इसके साथ ही अदाकारा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया, 'मैं बीते 12 अप्रैल को दुबई से मुंबई आई थी. यहां पहुंचकर मेरे मैनेजर ने फोन पर मुझे बताया कि एक इन्वेस्टर मिलने के लिए मेरा बेसब्री से इंतजार कर रहा है, वो मेरे प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट करना चाहता है. शाम को मैंने मुंबई के एक स्टूडियो में एक हिप हॉप गाना रिकॉर्ड किया और घर लौट आई. यहां से थोड़ी देर बाद ही मैनेजर मुझे मुंबई के एक होटल में ले गया जहां इन्वेस्टर पहले से ही मौजूद था. वो मेरा ही इंतजार कर रहा था. बिजनेसमैन का नाम सुनील पारसमणि लोढ़ा था.'
यह भी पढ़ें- 'तुम नमकीन नहीं हो', Sherlyn Chopra को सुननी पड़ी थीं भद्दी बातें, दो बड़े फिल्ममेकर्स का नाम लेकर मचाई खलबली
शर्लिन चोपड़ा के मुताबिक, 'जैसे ही उस इन्वेस्टर ने मुझे देखा, वो मेरी तारीफें करने लगा. वो खुद को मेरा बहुत बड़ा फैन बता रहा था. कहने लगा कि वो मेरे प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट करना चाहता है. इसके लिए उनसे तभी मेरे मैनेजर को शगुन के तौर पर एक छोटा-सा अमाउंट भी दे दिया. इसपर मैंने उससे कहा इतने पैसों में म्यूजिक वीडियो नहीं बना सकता है. इसके लिए कम से कम 15 से 20 लाख रुपये चाहिए, ताकि एक ठीक-ठाक म्यूजिक वीडियो बन सके. तब उसने मुझे वो टोकन मनी रखने के लिए कहा और बाकी का अमाउंट अकाउंट में डालने की बात करने लगा.'
एक्ट्रेस ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, 'उस वक्त दोपहर के 12.30 बज रहे थे. हम बात कर ही रहे थे तभी वो कहने लगा कि उसके पास घर जाने का साधन नहीं है. इसपर मैंने अपने ड्राइवर से कहा कि पहले वो मुझे घर छोड़ दे और बाद में मेरी कार से लोढ़ा को उनके घर ड्रॉप कर दे. उसने भी इस बात पर हामी भरी. हम मेरे घर पहुंचे तो उसने कहा कि वो इसे अंदर से देखना चाहता है. मुझे लगा कि चलो ठीक है कोई बात नहीं. मैंने उसे अंदर बुलाया और खाना-पानी ऑफर किया. वो वेजिटेरियन है तो उस हिसाब से ही मैंने खाना मंगाया. हालांकि, खाना खाने के बाद वो काउच पर बैठ गया और मेरा सीना छूने लगा. मैं तुरंत पीछे हट गई. मैंने उससे कहा कि मुझे ये सब नहीं पसंद. इसपर उसने माफी मांगते हुए कहा कि मैं बहुत हॉट हूं इसीलिए वह खुद को रोक नहीं पाया. मेरा गुस्सा फूट पड़ा. मैंने तभी उसपर चिल्लाते हुए कहा कि हां मैं हॉट हूं लेकिन पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं.'
यह भी पढ़ें- Sajid Khan ने मुझे गुप्तांग दिखाकर बोला इसकी रेटिंग करो... Sherlyn Chopra ने किए ऐसे चौंकाने वाले खुलासे
शर्लिन चोपड़ा के मुताबिक, 'ये सब होने के बाद मैंने उससे तुरंत ही वहां से जाने के लिए कहा. इसपर वो कहने लगा कि वो अपने लिए कैब बुलवा लेगा. फिर मैं उसे वहीं छोड़कर अपने बेडरूम में चली आई. मुझे लगा कि वो थोड़ी देर में चला जाएगा लेकिन उसने चार्जर मांगने के बहाने बेडरूम तक मेरा पीछा किया और एक बार फिर मेरे साथ बदसलूकी शुरू कर दी. मेरा गुस्सा सातवें आसमान पर था. मैंने सीधे पूछा कि क्या मेरे बारे में तुमको किसी ने कुछ गलत बताया है? उसने मना किया तो मैंने अपने मैनेजर को ढाई बजे कॉल कर सब क्लैरिफाई करने की कोशिश की. वो भी फोन नहीं उठा रहा था. तब मैंने लोढ़ा को कहा कि इन चीजों को सुलझाने के लिए मैं सुबह एक ग्रुप मीटिंग करूंगी, इसपर वो भड़क गया. उसने कहा कि उसने मेरे मैनेजर को मेरे साथ वक्त बिताने के लिए ही पैसे दिए हैं. मैंने इसका विरोध किया तो सुनील ने मेरे साथ गाली-गलौज की और मुझे जान से मारने की धमकी भी दी.
बता दें कि शर्लिन चोपड़ा की इस शिकायत के बाद सुनील पारसमणि लोढ़ा पर के खिलाफ IPC की धारा 354, 506, 509 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Sherlyn Chopra: 'उसने मेरे ब्रेस्ट छुए, बेडरूम तक पीछा किया', शर्लिन चोपड़ा ने दर्ज कराई शिकायत