डीएनए हिंदी: बोल्डनेस के लिए चर्चाओं में रहने वाली एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) अपने बेबाक बयानों से भी तहलका मचाती दिख जाती हैं. हाल ही में शर्लिन अपने एक शॉकिंग खुलासे की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने बताया है कि एक वक्त पर उन्होंने रिजेक्शन का दर्द झेला है और सिर्फ यही नहीं इस दौरान उन पर फिल्ममेकर्स ने ऐसे भद्दे कमेंट्स भी किए थे कि उन्हें आत्महत्या के ख्याल आने लगे थे. शर्लिन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) जैसी हस्तियों का नाम लिया है.

शर्लिन चोपड़ा ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि किस तरह वो बुरे दौर से बचकर निकली हैं. उन्होंने फ्री प्रेस जर्नल के साथ बातचीत में बताया कि 'मुझे पूरी इंडस्ट्री ने ही रिजेक्ट कर दिया था. महेश भट्ट और राम गोपाल वर्मा ने भी मुझे रिजेक्ट किया. वो बस इतना कहते थे कि तुममे वो बात नहीं है... तुम नमकीन नहीं हो'. इसके बाद शर्लिन मजाक करते हुए कहती हैं कि 'अब मैं अपने साथ सोडियम लेकर चलती हूं'.

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant को मिला एक और एक्ट्रेस का साथ, बोलीं 'आदिल की बैंड बजा दूंगी'

शर्लिन ने आगे बताया कि जब उन्हें फिल्मों से रिजेक्शन मिल रहा था, तभी उन्हें ब्रेकअप का दर्द भी झेलना पड़ा और ये वही वक्त था जब उनके सिर से पिता का साया भी उठ गया था. हालांकि, उन्होंने खुद को किसी तरह संभाला और जिंदगी में आगे बढ़ीं. शर्लिन ने इस इंटरव्यू में शादी की बात भी की है. उन्होंने बताया है कि वो कैसा पति चाहती हैं. शर्लिन कहती हैं कि उनका पति करोड़पति होना चाहिए, वो वन वुमन मैन हो  और झूठा तो कतई ना हो. एडल्ट फिल्में कर चुकीं शर्लिन चोपड़ा को लेकर हाल ही में ऐसी अफवाहें थीं कि वो कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' की दूसरे अपकमिंग सीजन में नजर आ सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant को 'नई दोस्त' ने सरेआम दे डाली किस, लोगों ने लगाई क्लास बोले 'अरे बस करो बहन'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sherlyn Chopra called not namkeen enough Mahesh Bhatt and Ram Gopal Varma reject her from bollywood films
Short Title
'तुम नमकीन नहीं हो', Sherlyn Chopra को सुननी पड़ी थीं भद्दी बातें
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sherlyn Chopra
Caption

Sherlyn Chopra: शर्लिन चोपड़ा

Date updated
Date published
Home Title

'तुम नमकीन नहीं हो', Sherlyn Chopra को सुननी पड़ी थीं भद्दी बातें, दो बड़े फिल्ममेकर्स का नाम लेकर मचाई खलबली