डीएनए हिंदी: Shehzada OTT Release: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) फरवरी में रिलीज हुई थी. फैंस से लेकर मेकर्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं पर ये बॉक्स ऑफिस (Shehzada Box office collectin) पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. कार्तिक की ये मूवी दुनियाभर में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा तक नहीं छू पाई. हालांकि इसी बीच फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो गई है. अगर आपने इसे थिएटर में नहीं देखा है तो अब आप इसे आराम से घर बैठे देख सकते हैं.
कार्तिक आर्यन की शहजादा के ट्रेलर को तो लोगों ने खूब पसंद किया था पर फिल्म थिएटर में दर्शकों को नहीं खींच पाई. इसका खामियाजा इसकी कमाई पर पड़ा और कुछ ही दिन में ये ढेर हो गई. अब रिलीज के 56 दिन बाद ये ओटीटी पर रिलीज हो गई है. ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. आज यानी 14 अप्रैल, 2023 को इस फिल्म का नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हो रहा है.
बता दें कि ये फिल्म अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मूवी का रीमेक है. शहजादा फिल्म 'आला वैकुंठप्रेमुलू' का हिंदी रीमेक है. कार्तिक की पिछली फिल्म भूल भुलैया 2 को दर्शकों का काफी प्यार मिला था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे पर इस फिल्म ने उनके फैंस को निराश किया था.
ये भी पढ़ें: Shehzada: रिलीज से पहले ही Kartik Aaryan की फिल्म ने वसूले थे करोड़ों रुपये, इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
OTT डील को लेकर थी चर्चा
फिल्म के रिलीज होने से पहले कहा जा रहा था कि इसने केवल ओटीटी डील (Shehzada OTT rights) से ही अपने बजट का 70 फीसदी ज्यादा हिस्सा वसूल कर लिया था. तभी खबर आ गई थी कि इसके ओटीटी राइट्स डिजिटल प्लेटफॉम नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये डील 40 करोड़ रुपये में हुई है यानी 85 करोड़ के बजट में बनाई गई इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही 70 फीसदी से ज्यादा की वसूली कर ली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shehzada OTT Release: थिएटर में कर दी मिस तो ओटीटी पर देख सकेंगे फिल्म, जानें कब और कहां होगी रिलीज