डीएनए हिंदी: बिग बस 13 (Bigg Boss 13) से घर-घर अपनी पहचान बनाने वालीं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इस वक्त अपनी डेब्यू फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म में सलमान खान (Salman Khan), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) के अलावा शहनाज गिल, पलक तिवारी (Palak Tiwari), भूमिका चावला (Bhumika Chawla), वेंकटेश दग्गुबाती (Venkatesh Daggubati), राघव जुयाल (Raghav Juyal), सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam), जस्सी गिल (Jassie Gill) सहित कई सितारे अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. वहीं, KKBKKJ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर सलमान खान ने शहनाज गिल को सलाह देते हुए 'मूव ऑन' करने की बात कही थी. अब, इसे लेकर एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है.

क्या है पूरा मामला?
ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान शहनाज से पूछा गया कि वो लाइफ में कितना आगे बढ़ पाई हैं? एक्ट्रेस इस सवाल का जबाव दे ही रही थीं कि तभी सलमान खान ने उन्हें टोकते हुए कहा था, 'मूव-ऑन शहनाज. मूव ऑन कर जाओ. अब हो गया. मूव-ऑन.' भाईजान के मुंह से इस तरह की बात सुनने के बाद एक्ट्रेस जरा हैरान नजर आईं थीं, उन्होंने बात को संभालते हुए कहा, 'मैं समझी नहीं क्या बोले सलमान सर.' इसपर सलमान ने वापस कहा, 'मैं कह रहा हूं आगे बढ़ जाओ.' तब शहनाज कहती हैं, 'कर गई'.

यह भी पढ़ें- Shehnaaz Gill को रेड बोल्ड ड्रेस में देख शर्म से लाल हुआ ये शख्स, बार बार ढकते दिखे एक्ट्रेस के पैर 

अब, इस पूरी बातचीत को दिवगंत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) से जोड़कर देखा गया. इसके बाद भी 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में भाईजान शहनाज गिल के फैंस पर भड़ते नजर आए थे. एक्टर की मौत के बाद आज भी शहनाज गिल का नाम सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जोड़ा जाता है. इसी कड़ी में सलमान खान ने कहा था, 'ये सिडनाज-सिडनाज क्या लगा रखा है? सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं है, वो जा चुका है. वो भी जहां कही है, ये ही चाहेगा कि इनका घर बसे, इसकी जिंदगी में कोई आए. शादी हों, बच्चें हों...ये जिंदगी भर कुवांरी रहेगी क्या? ये तुम लोग क्या सिडनाज लगा रखे हो?' आगे एक्टर ने शहनाज से कहा, 'ये सब बकवास बातें हैं, इनकी मत सुनो...अपने दिल की सुनो और लाइफ में मूव ऑन करो.'

अब एक्टर के इन कमेंट्स पर शहनाज गिल का रिएक्शन सामने आया है. फ्री प्रेस जर्नल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान इसे लेकर जवाब देते हुए शहनाज गिल ने कहा, 'सलमान सर हमेशा मुझसे कहते हैं कि तुम में बहुत क्षमता है. तुम्हें कभी रुकना नहीं चाहिए और ना ही दुखी होना चाहिए. बस काम करो और तुम अपने करियर में बहुत आगे जाओगी. इसलिए मैं हमेशा कड़ी मेहनत करूंगी.'

यह भी पढ़ें- Sidharth Shukla के बर्थडे पर भावुक हुईं Shehnaaz Gill, फोटो शेयर कर लिख डाली ऐसी बात 

गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की पहली मुलाकात बिग बॉस के सीजन 13 के दौरान हुई थी. शो के अंदर दोनों की दोस्ती को खूब पसंद किया गया और फैंस ने इस खूबसूरत जोड़ी को 'सिडनाज' नाम से से बुलाना शुरू कर दिया. खबरों की मानें तो दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Shehnaaz Gill talk about Salman Khan move on comment Sidharth Shukla amid Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan release
Short Title
Salman Khan के 'मूव ऑन' वाले कमेंट पर आया Shehnaaz Gill का रिएक्शन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Salman Khan-Shehnaaz Gill
Date updated
Date published
Home Title

Salman Khan के 'मूव ऑन' वाले कमेंट पर आया शहनाज गिल का रिएक्शन, सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर किया इशारा?