डीएनए हिंदी: जानी- मानी एक्ट्रेस शेफाली शाह (Shefali Shah ) के साथ हाल ही में फ्लाइट जर्नी के दौरान कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बारे में सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. एक्ट्रेस ने इस अजीब वाकये के बारे में खुलकर बात की है, उन्होंने लंबे पोस्ट में बताया है कि फ्लाइट की एयरहोस्टेस ने मुस्कुराते हुए उन्हें किस तरह शॉकिंग बात बोल कर चली गई. एक्ट्रेस एयरहोस्ट की कही बातों को लंबे वक्त तक सोचती रहीं, यही वहीं उनकी भूख प्यार भी खत्म हो गई. एक्ट्रेस इस कदर परेशान हो गईं कि उन्होंने अपने साथ हुई कुछ पुरानी घटनाओं के बारे में भी खुलासा किया.

शेफाली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें फ्लाइट की सीट पर सोते हुए उनकी एक तस्वीर और इसक तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने फ्लाइट में हुआ शॉकिंग वाकया बताया है. एक्ट्रेस ने लिखा कि एक एयहोस्टेस ने फ्लाइट पर उनका किस तरह ख्याल रखा और उनसे मुस्कुराते हुए बातें कीं लेकिन इस दौरान उसने एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए एक अजीब बात कह डाली. एक्ट्रेस ने लिखा- 'उसने मुझसे कहा कि मैंने और क्रू ने आपको पहचाना ही नहीं. आप स्क्रीन से कितने अलग दिखती हैं लेकिन मुझे आपका काम बहुत पसंद है'. एक्ट्रेस कहती हैं कि इस 'लेकिन' ने उन्हें परेशान कर दिया.

ये भी पढ़ें- Shefali Shah: 'उसने मुझे गलत तरीके से छुआ', भरे बाजार में एक्ट्रेस के साथ हुई बदतमीजी, बोलीं 'घिन आती है'

शेफाली ने लिखा- 'उस लेकिन में मेरे दिमाग में शक पैदा कर दिया. मुझे समझ नहीं आया कि उसकी आंखों में क्या था तारीफ, सहानुभूति या संवेदना. उसे मेरे लिए बुरा महससू हो रहा होगा'. एक्ट्रेस बताती हैं कि इसके बाद भी ये एयरहोस्टेस बेहद सम्मान से पेश आई और उन्हें मुस्कुराते हुए सर्व करती रही. एक्ट्रेस हैरान थीं कि वो बिल्कुल भी बुरा बर्ताव नहीं कर रही थी लेकिन उसने जो कहा वो बहुत बुरा था. एक्ट्रेस बताती हैं कि वो उसके बर्ताव से इतनी हैरान थीं कि उनकी भूख प्यास सब खत्म हो गई थी.

ये भी पढ़ें- In Real Love: रियालिटी शो में फीमेल कंटेंस्टेंट संग हुई बदतमीजी? बिना मर्जी Kiss करने का लगाया आरोप

शेफाली ने बताया कि उनके साथ पहले भी ऐसा हो चुका है. उन्होंने लिखा- 'सबसे एतिहासिक वाकया सालों पहले हुआ था जब एक शख्स ने मुझसे कहा था कि टीवी पे तो अच्छी लगती है. मुझे गुस्सा नहीं आया था लेकिन उनकी मूर्खता और बदतमीजी पर हंसी थी. मैं इस पर जवाब देना चाहती थी- कम से कम मैं साफ- सुथरी तो हूं लेकिन तुम ऐसे चेहरे का क्या करोगे जो तुम्हे मिला है. उस वक्त मुझे ये कहना सही नहीं लगा. मैं ये साफ कर देना चाहती हूं कि मैं कोई पुतला या पेंटिंग नहीं हूं. मैं उतनी ही असली हूं जितने बाकी लोग हैं'.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shefali Shah Shamed For her Look by airhostess in flight actress shares incident in latest Instagram post
Short Title
Shefali Shah का चेहरे पर एयरहोस्टेस ने कह डाली ऐसी बात
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shefali Shah Instagram Post
Caption

Shefali Shah Instagram Post: शेफाली शाह इंस्टाग्राम पोस्ट

Date updated
Date published
Home Title

Shefali Shah का चेहरा देख एयरहोस्टेस ने कह डाली ऐसी बात, एक्ट्रेस बोलीं 'मेरी भूख प्यास खत्म हो गई'