शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ फिल्म जोश (Josh) में काम कर चुके मशहूर एक्टर शरद कपूर (Sharad Kapoor)के खिलाफ एक महिला के साथ कथित तौर गलत बर्ताव और गलत तरीके से छूने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद से मामले में जांच जारी है. बता दें कि शरद लक्ष्य (Lakshya), एलओसी कारगिल (Loc Kargil) और कई अन्य बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं, लेकिन वह लंबे वक्त से फिल्मों से दूर चल रहे हैं.
मुंबई की खार पुलिस के मुताबिक 32 साल की एक महिला ने केस दर्ज करवाया है. घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए पीड़िता ने आरोप लगाया कि एक्टर ने उसे अपने घर बुलाया था और इस दौरान उसने उसके साथ गलत बर्ताव करने की कोशिश की और उसे जबरन गलत तरीके से छुआ.
यह भी पढ़ें- Allu Arjun नहीं करेंगे हिंदी फिल्में! 'Pushpa Raj' ने बताई वजह
पीड़िता ने बताई घटना
पीड़िता ने बताया कि वह फेसबुक के जरिए शरद कपूर के संपर्क में आई थी, जिसके बाद उसने वीडियो कॉल के जरिए उनसे बात की. शरद ने उससे कहा कि वह उससे मिलकर शूटिंग के बारे में बात करना चाहते हैं. जिसके बाद उसने फोन के जरिए अपनी लोकेशन शेयर की और उसे खार स्थित ऑफिस में आने के लिए कहा था, लेकिन वहां जाने पर उसे पता चला कि वह उसका ऑफिस नहीं बल्कि घर था.
यह भी पढ़ें- ED रेड के बाद आया Raj Kundra का बयान, केस में पत्नी Shilpa Shetty का नाम उछलने पर कही ये बात
जब वह बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर उनके घर पहुंची तो एक आदमी ने दरवाजा खोला और अंदर से शरद ने आवाज देकर अपने बेडरूम में आने को कहा. शाम को शरद ने महिला को व्हाट्सएप मैसेज भेजा और गलत भाषा का भी इस्तेमाल किया पीड़िता ने पूरी घटना अपने दोस्त को बताई, जिसने पास के खार पुलिस स्टेशन में कांटेक्ट किया और एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
शरद के खिलाफ इन धाराओं के तहत केस दर्ज
घटना को लेकर एक्टर की ओर से अभी तक कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है. शरद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74(किसी भी महिला पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 75 (यौन उत्पीड़न) और 79(किसी महिला की गरिमा का अपमान करना) के तहत एफआईआर दर्ज की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Shah Rukh Khan के को-स्टार Sharad Kapoor पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, FIR हुई दर्ज