डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जबरदस्त चर्चाओं में बनी हुई हैं. बीते कुछ दिनों से एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद तमाम तरह के कयास भी लगाए गए. हालांकि, अब एक्ट्रेस ने यूजर्स के इन कयासों को जड़ से खत्म करते हुए अपनी भड़ास निकाली है. आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में-
दरअसल, हाल ही में शमिता शेट्टी को एक्टर आमिर अली (Aamir Ali) के साथ एक पार्टी से बाहर आते हुए स्पॉट किया गया था. इसी से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल भी हुआ. वीडियो में दोनों कलाकार एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए. इतना ही नहीं, इसके बाद आमिर शमिता को कार तक छोड़ने आए और जाते-जाते उन्हें एक गुडबाय किस भी किया. फिर क्या था, शमिता और आमिर अली के बीच ऐसी बॉन्डिंग देख दोनों की डेटिंग की खबरों ने जोर पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें- Shilpa Shetty और Shamita Shetty को धोखाधड़ी केस में मिली राहत, मां के लिए बड़ी मुश्किलें
पार्टी का ये वीडियो वायरल होने के बाद से ही ये कयास लगाए जाने लगे कि शमिता की लाइफ में एक बार फिर प्यार की एंट्री हो गई है और वे एक्टर आमिर अली को डेट कर रही हैं. हालांकि, अब एक्ट्रेस ने खुद इन कयासों को लेकर जवाब दिया है. मामले को लेकर हाल ही में शमिता शेट्टी ने एक ट्वीट कर डेटिंग की इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है, साथ ही ऐसा कहने वाले लोगों की जमकर क्लास भी लगाई है.
शमिता शेट्टी ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं समाज और इसकी मानसिकता से परेशान हो चुकी हूं. हर कोई बिना किसी जांच-पड़ताल के या सच्चाई जाने बिना ही कुछ भी फैसला क्यों ले लेता है? नेटिजन्स की छोटी सोच से परे भी बहुत कुछ है.'
I'm baffled by society and it's convenient prudish mindset all across. Why is every action and every person subjected to scrutiny or snap judgement with no reality check? There are possibilities beyond the narrow-minded assumptions of the NETIZENS,
— Shamita Shetty 🦋 (@ShamitaShetty) January 30, 2023
शमिता यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'यही समय है कि हम इस सबको को लेकर अपने दिमाग को खोलें! सिंगल और खुश हूं...तो चलिए देश के जरूरी मुद्दों पर ध्यान दें.'
it's high time we open our minds to it! Single n happy .. let’s focus on more important issues in this country!
— Shamita Shetty 🦋 (@ShamitaShetty) January 30, 2023
अपने इन ट्वीट्स के साथ ही एक्ट्रेस ने खुद को लेकर उड़ रही हर तरह की अफवाह को जड़ से उखाड़ फैका है.
ये भी पढ़ें: Shilpa Shetty के साथ शूटिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा, एक्ट्रेस ने शेयर की दिल दहलाने वाली तस्वीर
वहीं, बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो एक्ट्रेस लंबे समय बाद फिल्म 'The Tenant' से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसके साथ ही The Tenant 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shamita Shetty: आमिर अली के साथ डेटिंग की खबरों पर भड़कीं शमिता शेट्टी, 'छोटी सोच' पर लगाई लोगों की क्लास