डीएनए हिंदी: Ananya Pandey-Shardha Kapoor: जी टीवी के मशहूर शो डीआईडी सुपर मॉम्स (DID Super Mom) में 'कॉमेडी स्पेशल एपिसोड' के लिए शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) और चंकी पांडे (Chanki Pandey) जैसे पॉपुलर स्टार्स इस शो में स्पेशल गेस्ट्स बनकर आने वाले हैं. शो की शूटिंग के दौरान जहां सभी सुपर मॉम्स ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी. शो के दौरान बादशाह के गाने 'पागल' पर कंटेस्टेंट वर्षा की मजेदार परफॉर्मेंस ने सभी को हैरान कर दिया. सभी ने वर्षा के एक्ट की बहुत तारीफ की, हालांकि वर्षा की तमाम तकलीफों की दिल छू लेने वाली कहानी ने शक्ति कपूर और चंकी पांडे को भावुक कर दिया. उनकी कहानी सुनने के बाद शक्ति ने बताया कि कैसे वर्षा के सफर ने उन्हें उनकी बेटी श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ-साथ चंकी की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की कड़ी मेहनत की याद दिला दी. शक्ति कपूर कहा कि श्रद्धा और अनन्या तब से स्ट्रगल कर रही हैं, जब से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा है.
ये भी पढ़ें: Liger Movie के 70 प्रतिशत शोज कैंसिल, क्या वाकई फ्लॉप हुई Vijay Devarakonda की फिल्म?
शक्ति कपूर बताते हैं, "मैं कहना चाहूंगा कि यदि आप अपनी जिंदगी में मेहनत नहीं करेंगे, तो आप दूसरों के लिए प्रेरणा नहीं बन सकते. असल में हमारी बेटियां - अनन्या और श्रद्धा अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष के कारण ही आज इंडस्ट्री में लोकप्रिय नाम बनी हैं, इसलिए नहीं कि वो चंकी पांडे और शक्ति कपूर की बेटियां हैं. रेमो मेरे बाजू में बैठे हैं और वो जानते हैं कि फिल्म 'एबीसीडी 2' करना किसी के लिए भी आसान नहीं था, लेकिन मेरी बेटी ने इसे कर दिखाया. मुझे याद है वो अपने पैरों में चोट और खरोंच लेकर घर लौटती थी और कई घंटों तक रिहर्सल करने के बाद उसकी पीठ में दर्द होने लगता था. तो ज़ाहिर है कि उसने अपनी फिल्मों के लिए बहुत मेहनत की है और स्टारडम और सम्मान कमाया है. आज मैं यह भी कहना चाहूंगा कि वर्षा ने इतने अच्छे से परफॉर्म किया कि मैं ये पता ही नहीं लगा पाया कि कौन कोरियोग्राफर है और कौन कंटेस्टेंट! मैं भगवान की कसम खाकर कहता हूं कि मैंने अपनी जिंदगी में इतनी कमाल की परफॉर्मेंस नहीं देखी है. आप बहुत आगे जाएंगी!"
बात करें अनन्या पांडे की तो हाल ही में एक्ट्रेस विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म लाइगर में नजर आ रही हैं. इस फिल्म को साउथ के साथ साथ पूरे भारत में रिलीज किया गया. बात करें फिल्म के अब तक के कलेक्शन के बारे में तो लाइगर का पहले दिन का कलेक्शन ठीक ठाक रहा है जिसे देखने के बाद कुछ उम्मीदें थीं कि ये पैन इंडिया फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी पर अब ऐसा होते नहीं दिख रहा है. लाइगर का रिपोर्ट कार्ड कुछ अच्छा नहीं नजर आ रहा है. यहां तक कि फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग भी काफी बुरी है जिसे देख विजय को झटका लगने वाला है.
ये भी पढ़ें: Liger के इमोशनल सीन पर ट्रोल हुए Ananya Pandey-Vijay Deverkonda, वायरल वीडियो को लोग जमकर कर रहे हैं शेयर
दूसरे दिन फिल्म लाइगर ने 4.10 से 4.50 रुपये की कमाई की है. पहले दिन लाइगर ने बॉक्स ऑफिस पर 28.1 करोड़ की कमाई की थी. इस तरह से फिल्म ने अब तक करीब 31.20 करोड़ का कलेक्शन किया है. लाइगर में विजय देवरकोंडा की परफॉर्मेंस की लोगों ने तारीफ की है पर कहीं ना कहीं अनन्या पांडे अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस करने में असफल हुई हैं. अनन्या को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात हो रही है. फिल्म की स्टोरी को भी लोग कुछ खास नहीं बता रहे हैं. शायद इन्हीं कुछ कारणों की वजह से फिल्म की कमाई पर इसका असर देखने को मिल रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ananya Pandey-Sharddha Kapoor के स्ट्रगल पर शक्ति कपूर ने दिया बयान, बोले - मैं भगवान की कसम...