डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक के एक बाद अपनी अपकमिंग फिल्मों की घोषणा कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म जवान (Jawan Teaser) का ट्रेलर रिलीज किया जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. इस फिल्म में शाहरुख के लुक की काफी तारीफें हो रही हैं वही लोग अब बेसब्री से किंग खान को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं. इसी बीच फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की एक फोटो काफी वायरल हो रही है जिसे फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) ने ट्वीट की है. फरहान की फोटो देख लोग कयास लगा रहे हैं कि वो डॉन 3 की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं.
100% focus even when he’s putting pen to paper (err.. fingers to keyboard) @FarOutAkhtar is back in writer mode after a long hiatus. Guess what he’s working on… pic.twitter.com/ORd0PGF358
— Ritesh Sidhwani (@ritesh_sid) June 4, 2022
दरअसल बीते दिन फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी ने फरहान अख्तर की एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा'आईडिया को लैपटॉप में उतारते समय भी फरहान 100 फीसदी ध्यान देते हैं. फरहान लंबे समय के बाद राइटर मोड में वापस आ गए हैं. बताइए, वो क्या काम कर रहे हैं...' अब रितेश के इस पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि फरहान डॉन 3 की स्क्रिप्ट लिख रहे होंगे.
ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan Film Jawan Teaser Out: किंग खान का ऐसा अवतार नहीं देखा होगा, जानें क्या है दिलचस्प बात
रितेश का फरहान की फोटो को शेयर करने लोगों को लग रहा है कि शाहरुख खान फिर से अपने फैंस को सरप्राइज देने वाले हैं क्योंकि साल 2006 और 2011 में आई फिल्म डॉन 1 और डॉन 2 को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया था. वहीं फरहान अख्तर ने डॉन के दोनों पार्ट को डायरेक्ट भी किया था. इन दोनों ही फिल्मों में शाहरुख खान लीड रोल में थे, इसलिए अब डॉन 3 की अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि फिल्म को लेकर मेकर्स या शाहरुख की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है पर फिलहाल फैंस इन अटकलों से ही खुश हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan की फिल्म Dunki के सेट से लीक हुई तस्वीर, नजर आए कई अनजाने चेहरे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या फरहान कर रहे डॉन 3 की तैयारी, फोटो देख लगे कयास