डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) आखिरी बार सीरीज फर्जी में नजर आए थे. तबसे फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. इसी बीच एक्टर फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. वो अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि एक वीडियो (Shahid Kapoor Viral video) को लेकर चर्चा में हैं. इसमें कूल एक्टर को पपराजी पर भड़कते हुए देखा गया. इस दौरान वो अकेले नहीं बल्कि अपनी पत्नी मीरा राजपूत और परिवार के साथ मौजूद थे.
हाल ही में शाहिद कपूर अपनी फैमिली के साथ मुंबई में स्पॉट हुए. इसी दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहिद को पोज के लिए कहने पर एक्टर मीडिया पर भड़कते हुए नजर आए. पपराजी शोर मचाते हुए उनका नाम पुकार रहे थे जिसपर शाहिद को गुस्सा आ गया और उन्होंने मीडिया वालों को लताड़ लगा दी.
वायरल हुए इस वीडियो में, शाहिद पपराजी से धीरे से बोलने के लिए कहते नजर आ रहे हैं और जब पैप्स पोज देने के लिए उनका नाम पुकारते हैं तो वो नाराज हो गए. एक्टर ने कहा 'चिल्ला क्यों रहे हो, मैं यहीं हूं ना! पागलों की तरह क्यों चिल्ला रहे हो! जब मैं गाड़ी में चला जाऊंगा तब चिल्लाना समझ में आता है.'
ये भी पढ़ें: बचपन में Shahid Kapoor के साथ भी हुई थी मारपीट, Kabir Singh के थप्पड़ पर किया फिजिकल एब्यूज का खुलासा
इस वीडियो पर तमाम लोग कमेंट कर रहे हैं. कुछ शाहिद के सपोर्ट में हैं तो कुछ लोग मीडिया और पपराजी की क्लास लगा रहे हैं. वहीं कुछ फैंस को शाहिद का ये रूप देख फिल्म कबीर सिंह में उनके रोल की याद आ गई. एक यूजर ने लिखा 'शाहिद ने कुछ भी गलत नहीं कहा. पपराजी हमेशा एक सीमा लांघते हैं. जब वे आपके सामने होते हैं तो बेमतलब क्यों चिल्लाते हैं.' दूसरे ने लिखा 'कबीर सिंह मोड ऑन'.
कई यूजर ने शाहिद को सुनाते हुए लिखा 'उन्हें ये नहीं कहना चाहिए कि पागलों की तरह क्यों चिल्ला रहे हो. मुझे पता है कि वो (पपराजी) बहुत तेज आवाज में हैं लेकिन उन्हें ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए अगर इतनी ही समस्या होती है तो अपनी पीआर टीम से कहें कि वो पैप्स को ना बुलाएं.'
ये भी पढ़ें: 9 साल बाद Kareena Kapoor संग लिप लॉक वायरल तस्वीर पर Shahid Kapoor ने किया खुलासा, बताया कैसा हुआ था महसूस
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Shahid Kapoor शाहिद कपूर
पपराजी पर भड़के शाहिद कपूर, एक्टर का गुस्सा देख फैंस को आई कबीर सिंह की याद