डीएनए हिंदी: Shah Rukh Khan: एक लंबे अरसे बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अगले साल तीन फिल्मों के जरिए दर्शकों को लुभाने रुपहले पर्दे पर आने वाले हैं. उनकी तीन फिल्में में -  पठान (Pathan), जवान (Jawan), और डंकी (Dunki) है. किंग खान ने अपनी फिल्मों के ऐलान के बाद दर्शकों की बेताबी को बढ़ा चुके हैं. क्या आने वाला साल शाहरुख खान की फिल्मों के नाम होने वाला है? या किंग खान की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर नाकाम होती हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगी?

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि दर्शकों को खुश कैसे रखना है, ये शाहरुख खान बखूबी जानते हैं. उन्होंने लंबे अरसे से कोई फिल्म नहीं की, एक ब्रेक के बाद रुपहले पर्दे पर शाहरुख खान की वापसी इस बात का सबूत देती है कि वह अपनी फिल्मों को रिलीज करने की जल्दी में नहीं हैं. यदि उन्होंने अपनी फिल्मों में देरी की है. तो वह दर्शकों के मूड को टटोलने की कोशिश कर रहे हैं. 

शाहरुख खान के लिए बीते चंद महीने ठीक नहीं थे. उनके बेटे आर्यन खान की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी और फिर लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार के दौरान हुई कंट्रोवर्सी ने शाहरुख खान को गलत वजहों से लाइमलाइट में ला दिया था. मगर शाहरुख खान ने इस चीजों को बखूबी हैंडल किया और अपने फैंस के विश्वास को कायम रखा. 

अब शाहरुख खान के फैंस उनकी फिल्मों की रिलीज की राह देख रहे हैं. 'पठान' और 'जवान' में शाहरुख के फैंस अपने पसंदीदा एक्टर के ऑन-स्क्रीन एक्शन से रू-ब-रू होंगे. वहीं फिल्म 'डंकी' में शाहरुख खान एक सामाजिक कॉमेडी का तड़का लगाएंगे. 

मगर इन दिनों लगातार फ्लॉप हो रही बॉलीवुड फिल्मों से शाहरुख की फिल्मों थोड़ी सीख लेने पड़ेगी. इस दौरान कई बड़े स्टार्स और बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट रही हैं. लोग सिनेमाघरों में इन फिल्मों के प्रति अपनी रुचि नहीं दिखा पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें - Ek Villain Returns: क्या इस फिल्म पर भी लगेगा फ्लॉप होने का दाग?

हिंदी बॉक्स ऑफिस पर बेलगाम होती साउथ की फिल्में

साउथ की फिल्म जहां एक तरफ अपने शानदार सेट और एक्शन के लिए मशहूर हैं, वहीं हिंदी के दर्शकों में भी उनकी धमक देखी गई है. हाल ही में साल 2021 के दिसंबर में रिलीज हुई 'पुष्पा: द राइज' के प्रति दर्शकों का प्यार किसी से छिपा नहीं है. 'आरआरआर' और 'केजीएफ 2' बेलगाम होकर हिंदी बॉक्स ऑफिस पर दौड़ती नजर आईं. ऐसे में हिंदी फिल्मों को साउथ की फिल्मों से जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें - Akshay Kumar को भुगतना पड़ रहा है अपनी फ्लॉप फिल्मों का हर्जाना, घट गई एक्टर की इतनी फीस?

शाहरुख की फिल्म के सामने है ये रोड़ा

हाल के दिनों में आई बड़े स्टार्स - अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणबीर कपूर सरीखे बड़े नाम की मच वेडेट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी गई थीं. लगातार साउथ की फिल्में इस स्टार्स की फिल्मों को टक्कर देती नजर आ रही हैं. बॉक्स ऑफिस पर इस साल रिलीज हुई 'आरआरआर' और 'केजीएफ 2' के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म के लिए हिंदी दर्शकों को भी प्यार देखने को मिला था. वहीं बॉलीवुड की फिल्मों को प्रति लोगों की दिलचस्पी कम नजर आ रही हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shah Rukh Khan Will the year 2023 be the name of King Khan films or will the series of flops continue
Short Title
Shah Rukh Khan: साल 2023 रहेगा किंग खान की फिल्मों के नाम?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shah Rukh Khan : शाहरुख खान
Caption

Shah Rukh Khan : शाहरुख खान

Date updated
Date published
Home Title

साल 2023 रहेगा किंग खान के नाम, या फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला रहेगा जारी?