डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी और फेमस इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान (Gauri Khan) मुश्किलों में फंस गई हैं. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज (FIR against Gauri Khan) की गई है. गौरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है. कहा जा रहा है कि मुंबई के रहने वाले जसवंत शाह ने गौरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि जिस कंपनी की गौरी ब्रांड एंबेसडर थीं, उसने 86 लाख रुपये चार्ज करने के बावजूद उन्हें फ्लैट नहीं दिया है.
आज तक की खबर की मानें तो, शिकायतकर्ता जसवंत शाह का आरोप है कि लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में तुलसियानी गोल्फ व्यू स्थित फ्लैट किसी और को दे दिया गया है. उन्होंने इसके लिए 86 लाख रुपये दे दिए थे. वहीं इस मामले में गौरी खान के अलावा, तुलस्यानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक, अनिल कुमार तुलस्यानी और इसके निदेशक महेश तुलस्यानी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायतकर्ता ने कहना है कि उसने ब्रांड एंबेसडर गौरी खान से प्रभावित होकर ये फ्लैट खरीदा था.
जसवंत शाह का कहना है कि गौरी खान तुलस्यानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड की ब्रांड एंबेसेडर थीं. साल 2015 में उन्होंने इसका प्रमोशन किया था. तब बताया गया था कि लखनऊ की सुशांत गोल्फ सिटी सेक्टर-1 पॉकेट डी में फ्लैट बनाए जा रहे हैं जिसकी कीमत तुलस्यानी कंस्ट्रक्शन के सीमएडी और डायरेक्टर ने 86 लाख रुपये बताई थी. शिकायतकर्ता ने कहा कि उन्हें बताया गया कि 2016 तक उन्हें फ्लैट मिल जाएगा पर पैसे देने के बाद भी उन्हें ये नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: Gauri Khan ने एडिट करके डाली अपनी फोटो, ट्रोल्स ने पकड़ ली गलती? देखें किन तस्वीरों पर बरपा है हंगामा
इंटीरियर डिजाइनर हैं Gauri Khan
फिल्मों से दूर रहने वाली गौरी प्रॉड्यूसर और इंटीरियर डिजाइनर हैं. उन्होंने कई सेलेब्स के घर और ऑफिस का इंटीरियर डिजाइन किया है. वो रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) नाम की प्रोडक्शन कंपनी की को-फाउंडर और को-चेयरपर्सन भी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shah Rukh Khan की पत्नी गौरी खान की मुश्किलें बढ़ीं, लखनऊ में दर्ज हुई एफआईआर, जानें पूरा मामला