डीएनए हिंदी: सलमान खान(Salman Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3(Tiger 3) को लेकर चर्चा में है. उनकी इस फिल्म को लेकर फैंस को बेसब्री से इंतजार है. यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स टाइगर का यह का तीसरा पार्ट है, जो कि दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के दोनों पार्ट अभी तक सफल रहे हैं, वहीं, तीसरे पार्ट के भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. हालांकि क्या आप जानते हैं कि सलमान खान की इस सुपरहिट फिल्म Ek Tha Tiger के लिए वह आदित्य चोपड़ा(Aditya Chopra) की पहली पसंद नहीं थे. सलमान की जगह वह किसी और सुपरस्टार को कास्ट करने वाले थे. आइये जानते हैं कौन है वो सुपरस्टार एक्टर. 

दरअसल, सलमान खान की सिफारिश उस एक्टर ने ही की थी, जो एक था टाइगर है के लिए आदित्य चोपड़ा की पहली पसंद थे. फिल्म की स्क्रीप्टिंग पूरी होने के बाद YRF ने शाहरुख खान को स्क्रिप्ट दी, उन्हें एक स्पाई फिल्म में होने का आइडिया काफी पसंद आया और वह फिल्म करने के लिए भी तैयार हो गए थे. 

इस कारण शाहरुख ने ठुकरा दी थी एक था टाइगर

हालांकि इस स्पाई यूनिवर्स टाइगर की डेस्टिनी कुछ और ही थी. किसी वजह से फिल्म में देरी हुई और शाहरुख खान को जब तक है जान करनी पड़ी. वह तब तक डॉन कर चुके थे और रिपोर्ट्स के अनुसार उस समय अपनी जोनर को एक्शन फिल्मों में बदलने के बारे में पूरी तरह से कंफर्म नहीं थे. फिर उन्होंने फिल्म ठुकरा दी और इसके लिए उन्होंने सलमान खान के नाम की सिफारिश की. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 के घर की पहली झलक हई लीक, बेहद आलीशान है  शो का सेट

सलमान खान हैं टाइगर 3 के लिए एक्साइटेड

फिल्मी बीट के अनुसार कबीर खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं शाहरुख खान से नहीं मिला, लेकिन हां आदित्य, ने उनसे संपर्क किया था. हालांकि आज जो स्क्रिप्ट है वह सलमान के लिए है. वहीं, टाइगर 3 फिल्म को लेकर सलमान खान ने कहा था कि ट्रेलर और फिल्म से अनएक्सपेक्टिड उम्मीद करें और एक एक्शन एंटरटेनर के लिए तैयार हो जाएं, जिसकी कहानी वाकई में इंटेस है. मेरे लिए टाइगर 3 की कहानी ने मुझे बहुत इंप्रेस किया. मुझे भरोसा नहीं हो रहा था कि आदि और टीम क्या लेकर आए हैं. यह निश्चित रूप से टाइगर का सबसे खतरनाक मिशन है और उसे एक मौका पाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालनी होगी. 

ये भी पढ़ें-Bigg Boss 17 के घर में बिछेगी शतरंज की बिसात, कुछ हटके है सलमान खान के शो की थीम, देखें वीडियो

एक था टाइगर रही थी हिट 

बता दें कि सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर एक था टाइगर में कई कलाकारों ने अहम भूमिका अदा की थी. फिल्म में रणवीर शौरी, गेवी चहल, अविनाश बादल नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कुल 320 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

टाइगर 3 में ये कलाकार आएंगे नजर

वहीं. दूसरी ओर टाइगर 3 मनीष शर्मा के द्वारा निर्देशित है और इसमें सलमान खान कटरीना कैफ और इमरान हाशमी नजर आएंगे. फिल्म में शाहरुख खान कैमियो करते हुए दिखाई देंगे. फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shah Rukh Khan Was The First Choice Of Aditya Chopra Salman Khan Katrina Kaif Film Ek Tha Tiger Report
Short Title
Ek Tha Tiger के लिए Salman Khan नहीं ये सुपरस्टार था पहली पसंद, इस कारण ठुकरा दि
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ek Tha Tiger
Caption

Ek Tha Tiger

Date updated
Date published
Home Title

Ek Tha Tiger के लिए Salman Khan नहीं ये सुपरस्टार था पहली पसंद, इस कारण ठुकरा दिया था ऑफर

Word Count
566