डीएनए हिंदी: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इस साल बड़े पर्दे पर चार साल के लंबे ब्रेक के बाद धमाकेदार वापसी कर चुके हैं. जनवरी में रिलीज हुई उनकी फिल्म पठान (Pathaan) ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अब उनके फैंस फिल्म डंकी (Dunki) और जवान (Jawan) के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों ही फिल्मों को लेकर चर्चा तेज है. वहीं इन दोनों फिल्मों ने रिलीज से पहले ही धांसू कमाई कर ली है जिसने मेकर्स को मालामाल कर दिया है.
दरअसल खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की आने वाली दोनों फिल्में जवान और डंकी ने रिलीज से पहले ही करोड़ों कमा लिए हैं. जी हां, खबर है कि दोनों फिल्मों ने 480 करोड़ रुपये की भारी कमाई कर ली है. रिपोर्ट के मुताबिक, जवान के डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स करीब 250 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं. वहीं बात करें डंकी के राइट्स के तो लगभग 230 करोड़ रुपये में उसे बेचा गया है.
इसी के साथ ये कहना गलत नहीं होगा कि एटली की जवान और राजकुमार हिरानी की डंकी ने उसके मेकर्स को मालामाल कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की Jawan ने किया कमाल, रिलीज से पहले कर ली मोटी कमाई
करोड़ों में बिके थे जवान के म्यूजिक राइट्स
हाल ही में जवान ने अपने म्यूजिक राइट्स टी-सीरीज को बेचे हैं और इस डील में फिल्ममेकर्स को 36 करोड़ मिले हैं. अनिरुद्ध रविचनदेर फिल्म के म्यूजिक कंपोजर हैं. वो इससे पहले कई हिट फिल्म में म्यूजिक दे चुके हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म में भी धांसू म्यूजिक दिया है.
ये भी पढ़ें: Pathaan के बाद Shah Rukh Khan की फिल्म Dunki पर मुसीबत, जानें क्या है पूरा मामला
डंकी है काफी अलग
डंकी को लेकर कहा जा रहा है कि ये शाहरुख की पिछली फिल्मों से काफी अलग है. बताया जा रहा है कि डंकी में किंग खान जो करने वाले हैं वो इससे पहले उन्होंने अपने करियर में कभी नहीं किया है. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं. ऐसे में ये फिल्म भी सुपरहिट होने की उम्मीद है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shah Rukh Khan की इन फिल्मों ने रिलीज से पहले ही पठान को दी पटखनी? छाप डाले करोड़ों रुपये