डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) का सबसे छोटा बेटा अबराम (Abram Khan) आए दिन अपनी क्यूटनेस को लेकर चर्चा में रहता है. उन्हें बी-टाउन के सबसे प्यारे बच्चों में से एक भी कहा जाता है. क्यूटनेस के अलावा अबराम की मुस्कान (Abram Khan cuteness) भी लोगों का दिल जीत लेती है. इसी बीच अबराम के स्कूल के फंक्शन की फोटोज वायरल हो रही हैं जिसमें वो अपने पिता की सिग्नेचर पोज (Abram Khan Shah Rukh Signature pose) को करते हुए दिखे.
शुक्रवार को शाहरुख खान अपनी वाइफ गौरी खान और बेटी सुहाना खान के साथ धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में पहुंचे. इस स्कूल में शाहरुख के सबसे छोटे बेटे, अबराम पढ़ते हैं जिन्होंने इवेंट में एक प्ले में हिस्सा लिया और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया. इसी दौरान छोटे अबराम ने अपने पिता शाहरुख खान के सिग्नेचर पोज़ को दोहराया जिसकी फोटो वायरल हो रहा है.
THIS IS SO PRECIOUS #AbramKhan 🥹❤️@iamsrk @gaurikhan #AbramKhanpic.twitter.com/Le9oLmdjYn
— kírαn SRK (@SRKsKIRAN) December 15, 2023
Abram Khan doing #ShahRukhKhan
— 😎Sourav Srkian Das😎 (@SrkianDas04) December 15, 2023
Pose in his School Annual Function 🔥pic.twitter.com/k8cHQRNqqk
अबराम की तमाम वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं और उन्हें किंग खान की कार्बन कॉपी बता रहे हैं. कुछ फैंस ने तो अबराम को अगला सुपरस्टार तक बता दिया है.
ये भी पढ़ें: Suhana Khan का जीके में है डब्बा गोल? नहीं दे पाईं पापा शाहरुख से जुड़े इस सवाल का जवाब, अमिताभ बच्चन हुए शॉक्ड
बता दें कि शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम का साल 2013 में सरोगेसी के जरिए जन्म हुआ था. छोटी सी उम्र से ही अबराम काफी मशहूर हैं. सुर्खियों में रहने वाले अबराम ने समय समय पर अपनी क्यूटनेस और मासूमियत से लोगों का दिल भी जीता है. यही नहीं उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है. अबराम कई मौकों पर शाहरुख के साथ स्पॉट किए जाते हैं. चाहे आईपीएल मैच हो या सोशल मीडिया, अबराम कभी भाई आर्यन खान तो कभी बहन सुहाना के इंस्टा पर नजर आ ही जाते हैं.
ये भी पढ़ें: बेहद क्यूट हैं Shahrukh Khan के नन्हें शहजादे, पैदा होते ही जुड़ा विवादों से नाता
अबराम एक साल की उम्र में बॉलीवुड में कैमियो कर चुके हैं. अबराम को पहली बार साल 2014 में फराह खान द्वारा निर्देशित की गई फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में देखा गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Abram में दिखी पापा Shah Rukh Khan की झलक, सिग्नेचर पोज में फोटो वायरल