डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म पठान (Pathaan) की बंपर सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ चुकी है. इसकी कमाई है कि थमने का नाम नहीं ले रही. अब ये फिल्म जल्द ही वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का कलेक्शन (Pathaan Worldwide collection) भी कर लेगी. वहीं एक्टर लगातार ट्विटर पर फैंस से रूबरू होते रहते हैं. वो Ask SRK सेशन के जरिए फैंस के पूछे गए कई सवालों का अपने अंदाज में जवाब दे चुके हैं और ये सिलसिला अब भी जारी है. एक्टर ने हाल ही में फिर से ये सेशन शुरू किया जिसमें फैंस ने उनसे एक बार फिर अतरंगी सवाल किए जिसके जवाब भी एक्टर ने बड़े ही शानदार अंदाज में दिए.
शाहरुख खान ने आज ट्विटर पर फिर से Ask Srk सेशन शुरू किया. इस दौरान जब एक फैन ने पूछा कि 'आपके रिटायर होने के बाद बॉलीवुड में अगली बड़ी चीज क्या होगी, तो इसपर शाहरुख ने जवाब दिया, 'मैं एक्टिंग से कभी रिटायर नहीं होऊंगा...मुझे निकाल दिया जाएगा...और शायद तब भी मैं फिर वापस आऊंगा.'
I will never retire from acting…I will have to be fired…and maybe even then I will come back hotter!! https://t.co/YHSQZ3ndub
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 20, 2023
एक और ट्विटर यूजर ने एक्टर से पूछा कि अपनी फिल्म छोड़कर उनका किसी और फिल्म का पसंदीदा सीन कौन सा है. उन्होंने कहा, 'अमर अकबर एंथनी में मिस्टर बच्चन का मैंने दो मारा भाई पर सॉलिड मारा ना.'
ये भी पढ़ें: Pathaan Box office collection: कम नहीं हो रहा Shah Rukh Khan की फिल्म का क्रेज, 500 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
वहीं एक फैन ने जब उनसे अच्छी शादीशुदा जिंदगी का राज पूछा तो उन्होंने कहा, 'गौरी का दिल और दिमाग सबसे सरल है. उसने हम सभी को परिवार और प्यार की अच्छाई में विश्वास दिलाया है.'
इसके साथ ही शाहरुख ने उन खबरों को भी खारिज किया है जिसमें उनके पास शानदार कारों से भरा गैरेज होने का दावा है. जब एक यूजर ने उनसे अपनी पसंदीदा कार का खुलासा करने के लिए कहा, तो एक्टर ने कहा, 'दरअसल मेरे पास कोई भी शानदार कार नहीं है... बेशक हुंडई को छोड़कर. लग्जरी कारों के बारे में सोशल मीडिया पर सभी लेख कथित रूप से फर्जी हैं.' बता दें कि किंग खान हुंडई के ब्रांड एंबेसडर हैं.
ये भी पढ़ें: Ask SRK: Shah Rukh Khan ने पहले Valentine Day पर वाइफ गौरी को दिया था खास गिफ्ट, 34 साल बाद किया खुलासा
Pathaan Box Collection
25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पठान धमाल मचा रही है. फिल्म का क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. देश में ही नहीं दुनियाभर में इस फिल्म को काफी प्यार मिल रहा है. पठान रोज बॉक्स ऑफिस पर (Pathaan Box office collection) कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ रही है. भारत में फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं दुनियाभर में इसकी कमाई जल्द ही 1000 करोड़ होने वाली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pathaan Box Office पर 1000 करोड़, फिर क्यों फैल रही Shah Rukh Khan के सन्यास लेने की अफवाह?