डीएनए हिंदी: शाहरुख खान की फिल्म पठान इन दिनों काफी सुर्खियों में है. चार साल के लंबे ब्रेक के बाद किंग खान अपनी इस मोस्ट अवेटिड फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इस बात से एक तरफ जहां एक्टर के फैंस खुश हैं तो वहीं फिल्म को लेकर तमाम तरह के विवाद सामने आए हैं. इन सबके बीच आज क्रिसमस के मौके पर शाहरुख ने अपने फैंस को सरप्राइज दिया है. उन्होंने आज ट्विटर पर आस्क मी एनीथिंग सेशन (Ask Me Anything Session) किया और एक बार फिर उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए. इसी बीच फिल्म के ट्रेलर के बारे में पूछे गए एक सवाल पर किंग खान के जवाब ने सभी को इंप्रेस कर दिया है.

रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शाहरुख खान ने #AskSRK सेशन शुरू किया. एक बार फिर उन्होंने काफी फैंस के सवालों के जवाब दिए. उन्होंने ट्वीट किया, "सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं. एक छोटे बच्चे के साथ क्रिसमस के गिफ्ट को डिजाइन करने और उनका आनंद लेने में दिन बिताया. उसने मुझे अभी थोड़ा ब्रेक दिया है तो जल्दी से #AskSRK फिर मस्ती में लौट आएं.'

बस फिर क्या था. एक एक कर किंग खान के पास सवालों की झड़ी लग गई. एक फैन ने पठान के ट्रेलर की रिलीज डेट के बारे में पूछ लिया. इस ट्विटर यूजर ने पूछा, 'पठान ट्रेलर रिलीज क्यों नहीं कर रहे.' इसके जवाब में शाहरुख ने कहा, "हा हा मेरी मर्जी. जब आएगा तब आएगा.'

वहीं एक फैन ने, 'एक व्यक्ति के रूप में कौन बेहतर है, पठान या सुरिंदर साहनी.' इसपर शाहरुख ने कहा, 'साहनी जेंटल...पठान जेंटलमैन मुझे लगता है.' बता दें कि साल 2008 में आई फिल्म रब ने बना दी जोड़ी में शाहरुख के किरदार का नाम सुरिंदर साहनी है.

इसके आग एक शख्स ने पूछा, 'आपको कैसा लगता है जब लोग कहते हैं फिर भी दिल है हिंदुस्तानी अपने समय से आगे थी' उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं अतीत के अच्छे या बुरे के बारे में नहीं सोचता. अगर यह अच्छा नहीं है तो यह अच्छा नहीं है ... चीजों को relevant होना चाहिए.'

जब एक फैन ने पूछा कि क्या वो फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी के फैन हैं, तो शाहरुख ने जवाब दिया, "कौन नहीं है ??" एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि वह 'इतने हैंडसम' क्यों हैं, तो उन्होंने कहा, "मां बाप के जीन अच्छे थे.

उन्होंने ट्वीट के साथ अपना session खत्म किया और लिखा "अब जाना है... बच्चा बुला रहा है. आप सभी का धन्यवाद. आपको नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और क्रिसमस की शुभकामनाएं. सभी खुश रहें और आप सभी के जीवन के सबसे अच्छे दिन हों... और हमेशा के लिए. आपका भला हो.'

ये भी पढ़ें: Pathaan Controversy: 'बेशरम रंग' के बाद अब 'झूमे जो पठान' पर लगे कॉपी के आरोप, 'सबूत' देख हैरान रह गए लोग

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म पठान में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी दिखाई देंगे. फिल्म 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़ें: Pathaan Controversy के बीच मिलिंद सोमन को याद आया अपना Nude Photoshoot, बोले-कला या अश्लीलता कोर्ट लेगा फैसला

इसके अलावा शाहरुख एटली की आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म जवान और निर्देशक राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म डंकी में तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shah Rukh Khan responded fan question on Pathaan trailer release date Ask Me Anything session Twitter
Short Title
Pathaan के ट्रेलर को लेकर फैन ने शाहरुख से पूछा ऐसा सवाल, जवाब ने जीत लिया दिल 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shah Rukh Khan : शाहरुख खान
Caption

Shah Rukh Khan : शाहरुख खान

Date updated
Date published
Home Title

Pathaan के ट्रेलर को लेकर फैन ने शाहरुख से पूछा ऐसा सवाल, जवाब ने जीत लिया दिल