डीएनए हिंदी: शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी 7 सितंबर को रिलीज फिल्म जवान(Jawan) को लेकर चर्चा में है. एक्टर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही तहलका मचा रही है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ की कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया था. वहीं, जवान बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है. इन सभी के बीच अभी देश भर में गणेश जन्मोत्सव की धूम मची हुई है, जिसके बाद शाहरुख खान भी लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस दौरान शाहरुख खान संग उनके बेटे अब्राहम खान नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी दिखाई दे रही हैं. इस दौरान शाहरुख ने व्हाइट शर्ट पहनी हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही उनके बेटे लाल रंग के कुर्ता पायजामा में बेहद क्यूट दिख रहे हैं. शाहरुख खान ने मंदिर में पहुंच कर गणेश जी के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही उन्होंने वहां के पंडित से माथे पर तिलक भी लगवाया. 

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की फिल्म DUNKI का है एक खास मतलब, जानें- कैसी होगी इसकी कहानी?

किसी ने की तारीफ को किसी ने शाहरुख को किया ट्रोल

वहीं. इस वायरल वीडियो को देख उनके फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं और लगातार कमेंट करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- गणपति बप्पा मोरया. इस वीडियो को देख जहां कुछ लोग शाहरुख खान की तारीफ करते हुए नजर आए हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी हैं, जो शाहरुख खान के मंदिर जाने पर उसे ट्रोल करते हुए दिखाई दिए हैं.

Shah Rukh Khan

ये भी पढ़ें- Jawan Prevue: मैं कौन हूं कौन नहीं? विलेन या हीरो...इस सवाल के साथ रिलीज हुआ Shah Rukh Khan की Jawan का प्रीव्यू

इससे पहले भी कई मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं शाहरुख 

आपको बता दें कि शाहरुख खान बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें अक्सर ही हिंदू धार्मिक स्थलों पर पूजा और प्रार्थना करते हुए देखा गया है. बीते दिनों शाहरुख खान वैष्णो देवी की यात्रा पर गए थे. उसके बाद उन्होंने तिरुपति बालाजी के मंदिर में भी दर्शन किए थे. 

इस फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख 

शाहरुख खान के काम को लेकर बात की जाए तो वो इन दिनों अपनी फिल्म जवान का सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. इसके साथ ही वह जल्द ही फिल्म डंकी में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू दिखाई देंगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shah Rukh Khan Reached Lalbaugcha Raja Pandal With Son Abram Amid Jawan Success See Instagram Viral Video
Short Title
Jawan की सक्सेस के बाद Lalbaugcha Raja पहुंचे शाहरुख खान, बेटे Abram संग किए
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shah Rukh Khan
Caption

Shah rukh Khan: शाहरुख खान 

Date updated
Date published
Home Title

Lalbaugcha Raja Pandal पहुंचे Shah Rukh Khan, बेटे Abram संग किए गणपति बप्पा के दर्शन

Word Count
445