डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज भले ही बड़े पर्दे से दूर हों पर वो 
इस समय अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. एक्टर अगले साल यानी 2023 में एक साथ तीन बड़ी फिल्मों के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने की तैयारी में हैं. फैंस अब बेसब्री से उनकी फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म डंकी (Dunki) से शाहरुख खान का लुक लीक हो गया है जो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ समय पहले फिल्म डंकी के मेकर्स ने फिल्म के टाइटल और इसकी रिजीज डेट का ऐलान किया था. 

शाहरुख खान पहली बार बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की किसी फिल्म में लीड रोल निभाने वाले हैं. इसी बीट फिल्म डंकी से शाहरुख खान का पहला लुक लीक हो गया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. इस फोटो में किंग खान कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने चेक शर्ट पहनी है, बाल हल्के से बिखरे जिससे उनका लुक काफी कूल लग रहा है. ये फोटो लंदन की है. इस फोटो में किंग खान के साथ फिल्म के क्रू मेंबर भी नजर आ रहे हैं. 

Shahrukh Khan

बता दें कि कुछ समय पहले डंकी के टाइटल के ऐलान के साथ ही मेकर्स ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया था. इस वीडियो में राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Rajkumar Hirani Film Dunki) नजर आ रहे थे. खास बात ये है कि पहली बार तापसी पन्नू और शाहरुख खान की जोड़ी फिल्म में देखने को मिलेगी. डंकी 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी. 

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की फिल्म DUNKI का है एक खास मतलब, जानें- कैसी होगी इसकी कहानी?

फिल्म का नाम क्यों है 'डंकी'

शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की इस फिल्म का नाम 'डंकी' रखा गया है. काफी लोगों को इसके नाम को लेकर काफी कन्फ्यूजन है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म 'डॉन्की फ्लाइट' (Donkey Flight Issue) के कॉन्सैप्ट से जुड़ी होगी.

डंकी फ्लाइट का मतलब है, जब गैर कानूनी तरीके से कोई व्यक्ति किसी देश में जाने के लिए अवैध तरीका अपनाता है. इसी समस्या को डंकी फ्लाइट कहा जाता है. 

ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan की फिल्म Dunki के सेट से लीक हुई तस्वीर, नजर आए कई अनजाने चेहरे

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shah Rukh Khan photo from film Dunki sets leaked online check out his viral look
Short Title
Dunki फिल्म से Shahrukh Khan का लुक हुआ लीक,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shahrukh Khan शाहरुख खान
Caption

Shahrukh Khan शाहरुख खान 

Date updated
Date published
Home Title

Dunki फिल्म में कुछ इस अंदाज में नजर आएंगे शाहरुख खान, लीक हुआ लुक