डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) 4 साल के लंबे ब्रेक के बाद अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathaan) के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इसे लेकर एक तरफ जहां एक्टर के फैंस एक्साइटिड हैं तो वहीं, दूसरी ओर पठान को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म का पहला गाना  'बेशरम रंग' (Besharam Rang) रिलीज हुआ तो इसे लेकर जमकर बवाल हुआ. गाने में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और किंग खान के कपड़ों को लेकर कई तरह की बातें कही गईं. ये मामला शांत भी नहीं हुआ था कि पठान के दूसरे गाने को लेकर भी विवाद छिड़ गया. इन सब के बीच इस वक्त सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख हर कोई हैरान है. 

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि पठान के दूसरे गाने 'झूमे जो पठान' (Jhoome Jo Pathaan) पर म्यूजिक चोरी करने के आरोप लगाए गए हैं. इसे लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने म्यूजिक कंपोजर विशाल और शेखर पर जमकर भड़ास भी निकाली. इन सब के बीच अब एडल्ट स्टार Kendra Lust ने किंग खान के इसी गाने पर डांस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है.

यह भी पढ़ें- Salman Khan के बर्थडे पर फैंस को पड़ी लाठियां, वीडियो देखकर भड़क गए लोग

जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें Kendra Lust शाहरुख खान के गाने 'झूमे जो पठान' पर कातिलाना मूव्स करती नजर आ रही हैं. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में एडल्ट स्टार ने विशाल (Vishal Dadlani) और शेखर (Shekhar Ravjiani) को टैग भी किया है. 

यहां देखें Kendra Lust का वीडियो-

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kendra Lust™ (@kendralust)

हालांकि, आपको बता दें कि ये पहला ऐसा मामला नहीं है. इससे पहले शाहरुख खान के बर्थडे पर एडल्ट स्टार ने 'पठान' के एक फैन मेड पोस्टर को भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. पोस्ट में Kendra Lust किंग खान के बगल में पोज देती हुईं नजर आईं. पोस्टर को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा था, 'हैप्पी बर्थडे किंग एसआरके'.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kendra Lust™ (@kendralust)

 

Kendra Lust खुद को शाहरुख की बहुत बड़ी फैन बताती हैं और अक्सर उन्हें लेकर कोई ना कोई पोस्ट करती नजर आ जाती हैं.

यह भी पढ़ें- Salman Khan Birthday: वर्जिनिटी से रेप तक, जब शॉकिंग बयानों में बुरे फंसे 'दबंग', पिता को मांगनी पड़ी माफी

इधर, इस वीडियो को देखने के बाद एक तरफ जहां लोग हैरान हैं तो वहीं, कई लोग एडल्ट स्टार की तारीफों के पुल बांधते भी नजर आए. 
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shah Rukh khan Pathaan song fever on pornstar Kendra Lust watch her grooving in video
Short Title
Shah Rukh Khan के गाने 'झूमे जो पठान' पर Kendra Lust ने दिखाए कातिलाना मूव्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kendra Lust ने दिखाए 'Jhoome Jo Pathaan' पर कातिलाना मूव्स
Date updated
Date published
Home Title

Shah Rukh Khan के गाने 'झूमे जो पठान' पर एडल्ट स्टार Kendra Lust ने दिखाए कातिलाना मूव्स, Video वायरल